इंफाल, 28 मई . मणिपुर में बुधवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 और 5.2 मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, 28 मई 2025 को तड़के 1:54 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र 24.46 उत्तरी अक्षांश और 93.70 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 40 किलोमीटर थी.
इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, तड़के 2:26 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के नोनी जिले में 2.5 तीव्रता का एक हल्का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र नोनी जिले में 24.53 उत्तरी अक्षांश और 93.50 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 25 किलोमीटर थी.
हालांकि, इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. लेकिन, लगातार दो बार भूकंप आने से मणिपुर में लोग दहशत में आ गए और वे घरों के बाहर निकल आए.
इससे पहले, 8 मई 2025 को रात 10:11 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के चंदेल जिले में 3.6 तीव्रता का एक भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र 24.19 उत्तरी अक्षांश और 93.96 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. यह भूकंप हल्की तीव्रता का था और इसे स्थानीय क्षेत्रों में महसूस किया गया, लेकिन इससे किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की कोई खबर दर्ज नहीं की गई थी.
4 अक्टूबर को भी मणिपुर-नागालैंड सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है.
बता दें कि मणिपुर म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है. हाल ही में म्यांमार में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
वूमेन अंडर-15, 19, 23 व वूमेन सीनियर वर्ग के हुए प्रारम्भिक चयन ट्रायल
अब स्लो चार्जिंग को कहो बाय-बाय! Google का ओरिजिनल 30W एडाप्टर: आपके Pixel फ़ोन के लिए सबसे सही
राज्य स्तरीय योग ओलम्पियाड में चमकी मुरादाबाद की छात्रा रोनी और छात्र नैतिक
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पदों पर 30 मई से लगेंगे भर्ती शिविर : डीआईओएस
हाई कोर्ट ने आजसू कार्यालय अगलगी मामले के दो आरोपितों को दी जमानत