New Delhi, 10 अक्टूबर . टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के वाइस प्रेसिडेंट और नेटवर्क सॉल्यूशंस एवं सर्विसेज बिजनेस के ग्लोबल हेड, विमल कुमार ने Friday को कहा कि आईएमसी एक शानदार मंच है और इससे टेलीकॉम सिस्टम में इनोवेशन और स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिल रहा है.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 के तीसरे दिन समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए विमल कुमार ने कहा, “यह एक शानदार इवेंट है और यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. मैं इसका आयोजन करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और India Government को धन्यवाद देता हूं. इससे India में टेलीकॉम सिस्टम में इनोवेशन और स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिल रहा है.”
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में टीसीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज के समय में सभी इंडस्ट्री में एआई एक बड़ी भूमिका निभा रहा है और टेलीकॉम भी कुछ अलग नहीं है.
हम नेटवर्क को बेहतर ढंग से संचालित करने में और सुरक्षित रखने में एआई का उपयोग कर रहे हैं. हमारा मानना है कि डिजिटल, एआई, 5जी, 6जी, ये एक ही चीज के अलग-अलग नाम हैं.
उन्होंने कंपनी की उपलब्धि के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हम India का स्वदेशी 4जी स्टैक बनाने में सफल हुए हैं और यह बीएसएनएल को डिलीवर किया जा चुका है और आज के समय में 97,000 से ज्यादा साइट्स पर चल रहा है.
इससे पहले आईएमसी में क्वालकॉम इंडिया के सीनियर डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेंट (आईईओटी, ऑटो, कनेक्टिविटी और ब्रॉडबैंड), मनमीत सिंह ने कहा था कि केंद्र Government कड़ी मेहनत से काम कर रही है और लगातार ऐसी नीतियां बना रही है, जिससे India में पूरा इकोसिस्टम को तैयार हो रहा है.
उन्होंने Government की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पहले ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसका मतलब केवल India के लिए मैन्युफैक्चरिंग करना ही नहीं, बल्कि दुनिया में देश में बने गुड्स का निर्यात करना भी है. अब अगले चरण में Government देश में प्रोडक्ट डिजाइन पर फोकस कर रही है.
–
एबीएस/
You may also like
राष्ट्रीय स्तर पर दो नवाचार पुरस्कारों से सम्मानित हुए डीसी
जीतू के तीरंदाजी टीम में चयन पर सुदेश ने किया सम्मानित
पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपितों को चार-चार वर्ष की कारावास
अमजद खान: चाय के प्रति दीवानगी और सेट पर भैंस लाने की कहानी
भुवनेश्वर में चमकी मप्र की सोनम परमार, 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड