भंडारा, 28 अप्रैल . महाराष्ट्र के भंडारा में एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह भीषण दुर्घटना मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भंडारा शहर के निकट बेला गांव में बीती रात हुई. बताया जा रहा है कि एक बोलेरो गाड़ी रायपुर से नागपुर की ओर जा रही थी. जब गाड़ी बेला गांव के पास पहुंची, तभी नागपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस बीच, घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया गया. भंडारा पुलिस और गाडेगांव हाईवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उन्होंने गाड़ी से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें शैलेंद्र बघेल, शैलेश गोकुलपुरे, विनोद बिनेवार और अशोक धैरवाल शामिल हैं. इसके अलावा, घायल हुए व्यक्ति का नाम अविनाश नागतोडे है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बीते दिनों महाराष्ट्र में हादसों में कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं. 18 अप्रैल को भी मुंबई के चेंबूर इलाके में बीएमसी का कचरा ट्रक ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पलट गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हुए थे.
इससे पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 15 अप्रैल को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 घायल हो गए थे. यह हादसा खामगांव-नांदुरा हाईवे पर हुआ, जहां मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी.
इससे पहले, बीते 4 अप्रैल को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 7 महिलाओं की मौत हो गई थी. यह हादसा नांदेड़ के आलेगांव शिवरा गांव के पास हुआ था. मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के कुएं में गिरने से सात महिलाओं की मौत हो गई थी.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
'दुश्मन देश की तरफदारी' पड़ी भारी, मुंबई में तीन युवक गिरफ्तार
गुजरात : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पालनपुर में जन आक्रोश रैली
सपना चौधरी ने 'जबर भरोटा' पर लचकाई ऐसी कमर कि फैंस के छूटे पसीने! देसी क्वीन का तूफानी डांस वीडियो मचा रहा गदर!
कोचिंग सेंटर में प्यार! फिर लिव इन में लिये खूब मजे, अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⤙
New US SEC Chair Paul Atkins Calls for Clear Regulations for Crypto Sector