New Delhi, 6 सितंबर . दक्षिण-पश्चिम जिले के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने पॉक्सो केस में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. आरोपी गौरव अग्नानी (32) की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के ताहिरपुर मोरार निवासी के रूप में हुई है.
आरोपी के खिलाफ चार बार गैर-जमानती वारंट (गैर जमानती वारंट) जारी हो चुके थे, लेकिन वह लगातार कानून की प्रक्रिया से बचने की कोशिश कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक, सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में फरार और वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सरोजिनी नगर थाने के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल हरिराम और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम गठित की गई थी. एसीपी सफदरजंग एन्क्लेव की देखरेख में यह पूरी कार्रवाई की गई.
4 सितंबर को पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पॉक्सो केस का एक आरोपी क्षेत्र में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी गौरव अग्नानी को दबोच लिया. जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से ही कुल चार गैर-जमानती वारंट अलग-अलग पते पर जारी किए जा चुके थे.
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में धारा 504/34 आईपीसी और धारा 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसके अलावा, दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में Thursday को एक स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया. साथ ही, पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त चाकू और घटनास्थल से टूटी हुई बीयर की बोतल भी बरामद की. यह घटना Thursday की है. एक 15 वर्षीय छात्र, जिसके सीने में चाकू लगा था, पहाड़गंज पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने अपनी पहचान बताते हुए कहा कि स्कूल के गेट पर कुछ छात्रों ने उस पर हमला किया था. इसके बाद, उसे तुरंत कलावती सरन अस्पताल ले जाया गया और बाद में आरएमएल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चाकू निकाला.
–
पीएसके
You may also like
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स