न्यूयॉर्क, 27 सितंबर . India ने कहा कि Pakistan के Prime Minister शहबाज शरीफ के लिए तबाह हुए एयरफोर्स बेस जीत का प्रतीक हो सकते हैं और वे इस पर ‘आनंदित’ हो सकते हैं. India ने उनके खिलाफ युद्ध जीतने के दावों का मजाक उड़ाते हुए चेतावनी दी कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और आतंकवादियों एवं उनके प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
India के संयुक्त राष्ट्र मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने संयुक्त राष्ट्र में शहबाज शरीफ के ‘हमने युद्ध जीत लिया’ वाले दावे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर तबाह रनवे और जले हुए हैंगर को Prime Minister शरीफ की तरह जीत माना जाए तो Pakistan को इसे मनाने का पूरा हक है.”
सुबह-सुबह की अपनी स्पीच में ‘बेतुके ड्रामे’ पर जवाब देते हुए उन्होंने युद्ध के बारे में उनके दावों और India पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया, जबकि India ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई.
पेटल गहलोत ने कहा, “जहां तक आतंकवाद का सवाल है, हम साफ करते हैं कि आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों में कोई फर्क नहीं होगा. दोनों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “हम परमाणु ब्लैकमेल के नाम पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे. India कभी ऐसी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा.”
पेटल गहलोत ने कहा, “दुनिया के लिए India का संदेश साफ है, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि आतंकवाद Pakistan की विदेश नीति का ‘केंद्र’ है और हाल की घटनाएं फिर से दिखाती हैं कि इस्लामाबाद आतंकवाद की तारीफ करता है और आतंकवादियों को प्रायोजित करता है और उनकी रक्षा करता है.
पेटल गहलोत ने कहा, “कितना भी ड्रामा और कितने भी झूठ बोल लें, सच्चाई नहीं छुप सकती.” उन्होंने कहा, “Pakistan ने फिर से आतंकवाद की तारीफ की, जो उनकी विदेश नीति का मुख्य हिस्सा है.”
उन्होंने कहा, “25 अप्रैल को सुरक्षा परिषद में जब Pakistan ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की बर्बर हत्या करने वाले ‘Pakistan प्रायोजित आतंकवादी संगठन’ द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को बचाने की कोशिश की तो उसका आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला चेहरा फिर से सामने आ गया.”
टीआरएफ ने खुद बेशर्मी से दावा किया था कि उसने पहलगाम में 26 हिंदू और ईसाई पर्यटकों की हत्या की थी.
मई में दोनों देशों के बीच संघर्ष खत्म होने पर गहलोत ने कहा कि शरीफ ने ‘एक अजीब बात’ कही.
उन्होंने कहा, “9 मई तक Pakistan India पर और हमले की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को उसकी सेना ने सीधे हमसे लड़ाई बंद करने की गुजारिश की.”
Pakistan के मिलिट्री ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने अपने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन कर संघर्ष विराम की मांग की. पेटल गहलोत ने कहा, “बीच में जो हुआ, वह यह था कि भारतीय सेना ने कई Pakistanी एयरबेस को तबाह कर दिया. उस नुकसान की तस्वीरें तो सबके सामने हैं.”
Pakistan में आतंकवाद के ठिकानों को खत्म करने के लिए India द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बचाव करते हुए गहलोत ने कहा, “सच तो यह है कि हमेशा की तरह Pakistan India में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमले का जिम्मेदार है. हमने ऐसे हमलों से अपने लोगों की रक्षा करने का अपना अधिकार इस्तेमाल किया है और इसके मास्टरमाइंड एवं हमलावरों को सजा दिलाई है.”
Pakistan के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश पर गहलोत ने कहा, “जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देने और फैलाने की पुरानी परंपरा रखता है, उसे इस तरह के बेतुके तर्क देने में कोई शर्म नहीं है.”
उन्होंने कहा, “एक तस्वीर हजार शब्द कहती है, और हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बहावलपुर और मुरिदके के आतंकी ठिकानों में भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की कई तस्वीरें देखीं.”
उन्होंने पूछा, “जब Pakistanी सेना और Government के बड़े अधिकारी खुलेआम ऐसे खूंखार आतंकवादियों की तारीफ करते हैं तो इस Government की मंशा पर कोई शक नहीं होना चाहिए?”
गहलोत ने कहा, “उनके मंत्रियों ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकी कैंप चला रहे हैं. इसलिए, इस बार Prime Minister के स्तर पर भी यह दोहरापन कोई हैरानी की बात नहीं है.”
Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने अप्रैल में ब्रिटेन के स्काई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कबूल की थी.
शरीफ ने अपने भाषण में अमेरिकी President का नाम लेकर संघर्ष विराम में उनकी भूमिका का दावा किया था, जिसका भी गहलोत ने जवाब दिया.
गहलोत ने कहा, “India और Pakistan लंबे समय से इस बात पर सहमत हैं कि उनके बीच कोई भी मुद्दा द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाएगा. इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है. यह हमारी पुरानी राष्ट्रीय नीति है.”
–
डीकेपी/
You may also like
सिटी आफ जॉय में दुर्गा पूजा : आस्था, सृजन और राजनीति के रंगों में रंगा महापर्व
कपिल शर्मा को मिली धमकी: मुंबई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार!
हमारे पास विश्व कप जीत इतिहास रचने का मौका : हरमनप्रीत कौर
जापान: परमाणु हमले के बचे लोगों ने पीएम मोदी बताया वैश्विक शांति का चैंपियन, सौंपा प्रशस्ति पत्र
हेल्दी खाना भी अधिक मात्रा में खाने पर नुकसान पहुंचा सकता है: कुणाल कपूर