बीजिंग, 25 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 अक्टूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन, अमेरिका Government द्वारा चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर किए गए साइबर हमलों तथा भविष्य में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए नेटवर्क तैयार करने की कड़ी निंदा करता है.
चीनी प्रवक्ता के अनुसार, चीनी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने पहले एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि अमेरिका द्वारा पहले चलाया गया तथाकथित “वोल्ट टाइफून” अभियान वास्तव में एक अंतर्राष्ट्रीय रैंसमवेयर समूह था. हाल ही में जारी किए गए प्रासंगिक मामलों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दिखा दिया है कि वास्तविक “वोल्टा टाइफून” ऑपरेशन क्या है, और एक बार फिर साबित कर दिया है कि अमेरिका दुनिया में साइबर हमलों का सबसे बड़ा स्रोत है.
अमेरिकी Government की कार्रवाइयों से गलतफहमी और गलत निर्णय की संभावना बहुत अधिक है, तथा वे अत्यंत गैरजिम्मेदाराना हैं. चीन अमेरिका से चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर साइबर हमले तुरंत बंद करने का आग्रह करता है. चीन अपनी साइबर संप्रभुता और सुरक्षा की दृढ़तापूर्वक रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like

झुनझुना पकड़ा दिया... दिल्ली में AAP ने BJP को इस मुद्दे पर जमकर घेरा, बैठक रही बेनतीजा

'माचिस' के 29 साल पूरे होने पर जिम्मी शेरगिल ने शेयर की पुरानी यादें, ऐसे शुरू हुआ था अभिनय का सफर

बुर्के की आड़ में फल-फूल रहा है आतंकवाद... BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान- चेहरा दिखाकर ही वोटिंग हो

Danapur Assembly Seat: बिहार का कैंटोनमेंट बना इलेक्शन का हॉटस्पॉट! दानापुर में अबकी बार यादव Vs यादव

31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक 'एकता और राष्ट्र निर्माण' के संदेश के साथ मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती




