नई दिल्ली, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). सुजुकी ने अपनी आइकॉनिक हायाबुसा का नया स्पेशल एडिशन ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. इसमें इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एक्सक्लूसिव कलर स्कीम और डिजाइन अपडेट्स से इसे और खास बनाया गया है. भारत हायाबुसा के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है, ऐसे में बाइक प्रेमियों को उम्मीद है कि यह एडिशन जल्द भारतीय शोरूम तक पहुंचेगा.
स्पेशल एडिशन में क्या नया है?
इस एडिशन की सबसे खास अपडेट है नया ‘पर्ल विगर ब्लू’ बॉडीवर्क, जिसमें व्हाइट एक्सेंट दिए गए हैं. यह कलर थीम सुजुकी की रेसिंग हेरिटेज को दर्शाती है. बाइक के टैंक पर रेट्रो-स्टाइल मोटे अक्षरों वाला लोगो और ब्लू-व्हाइट लिवरी में पिलियन सीट काउल दिया गया है. इसके अलावा ब्लैक पाउडर-कोटेड एग्जॉस्ट मफलर टिप्स और हीट शील्ड्स इसे और प्रीमियम लुक देते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. हायाबुसा में पहले की तरह 1,340cc इनलाइन-फोर इंजन मिलता है, जो 188 bhp की पावर और 149 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन हाई परफॉर्मेंस और डेली राइडेबिलिटी का बेहतरीन संतुलन पेश करता है, जो इसे हाइपरबाइक सेगमेंट में अलग पहचान दिलाता है.
मौजूदा फीचर्स
करंट-जनरेशन हायाबुसा एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें छह-एक्सिस IMU, पावर मोड सेलेक्टर, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल और मल्टीपल लॉन्च कंट्रोल सेटिंग्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है. हालांकि, इंडिया-स्पेक मॉडल में कुछ इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक अपडेट्स जैसे एडजस्टेबल लॉन्च कंट्रोल उपलब्ध नहीं हैं.
क्या भारत में लॉन्च होगी?
सुजुकी ने फिलहाल भारत में इस स्पेशल एडिशन के लॉन्च को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि, भारत में हायाबुसा की मजबूत फैन फॉलोइंग और मौजूदा मॉडल की कीमत ₹16.90 लाख (एक्स-शोरूम) को देखते हुए, यह संभावना प्रबल है कि कंपनी त्योहारों के सीजन या मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए इसे भारत में लॉन्च कर सकती है.
You may also like
करियर राशिफल 15 सितंबर 2025 : सोमवार को वेशी योग में मेष, कर्क समेत 5 राशियां बनेंगी मालामाल, महादेव चमकाएंगे किस्मत, देखें कल का करियर राशिफल
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप : ओलंपिक मेडलिस्ट को हराकर जैस्मिन लंबोरिया ने जीता गोल्ड, कोच पिता को बेटी पर गर्व
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अब तक 7.83 लाख किलोमीटर की सड़कों का हुआ निर्माण; 9,891 पुल भी बने
वाराणसी में महिलाओं ने संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जितिया व्रत, गंगा घाटों पर उमड़ी सैकड़ों की भीड़
SM Trends: 14 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल