Patna, 6 नवंबर . भोजपुरी एक्टर और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश में विकास का चुनाव कर रही है.
‘निरहुआ’ ने कहा कि बिहार की जनता ने दोबारा एनडीए की Government बनाने का निश्चय कर लिया है और उन्होंने प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने विकास को चुना है और अब वे दूसरे चरण के मतदान के लिए जुटेंगे.
निरहुआ ने खेसारीलाल की राम मंदिर संबंधी हालिया टिप्पणी पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि खेसारीलाल राम मंदिर को लेकर इतने जुनूनी क्यों हैं.
उन्होंने खेसारीलाल यादव के काम और पद के बीच फर्क बताते हुए कहा कि तुम्हारे गाने को सुनकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा, पर लेकिन गाना तो गाते हो ना. हर संस्थान का अपना विषय और काम होता है. जहां लोग पढ़कर प्रोफेसर बनते हैं, वहां विद्यालय होते हैं. किसी विश्वविद्यालय को तोड़कर राम मंदिर का निर्माण नहीं किया गया है.
निरहुआ ने कहा कि खेसारीलाल थेथरोलॉजी वाला है, यह हर बात पर थेथरई करेगा और इसका कोई इलाज नहीं है.
उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस राज्य में ये जीत जाते हैं, वहां सब ठीक रहता है और जहां हारते हैं, वहां सब फर्जीवाड़ा हो जाता है. यह इनका पुराना राग है. इनके वोट चोरी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒

होटल मेंˈ मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा﹒

इस गांवˈ में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान﹒




