New Delhi, 3 अक्टूबर . पंजाबी इंडस्ट्री और Bollywood में अपनी आवाज से फैंस का दिल जीतने वाले सिंगर बी प्राक का काफी समय से झुकाव अध्यात्म की तरफ है.
सिंगर को कथावाचक इंद्रेश महाराज, प्रेमानंद महाराज और वृंदावन में समय बिताते हुए देखा जाता है. अब सिंगर को भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन देखा गया. इतना ही नहीं, सिंगर ने कथावाचक इंद्रेश महाराज के साथ डांडिया भी खेला. सिंगर बी प्राक ने social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना ‘स्टोरी सेक्शन’ अपडेट किया है, जिसमें वे इंद्रेश महाराज के साथ भक्ति के रस में डूबे दिख रहे हैं.
कथा का आयोजन चंडीगढ़ में हुआ, जहां स्टेज पर सिंगर और इंद्रेश महाराज हाथ में डांडिया लेकर ‘बरसाने की छोरी’ गाने पर भक्तों के साथ थिरक रहे हैं. वीडियो में इंद्रेश महाराज गाना भी गा रहे हैं और भक्त उनके साथ ‘राधा रानी’ के जयकारे लगा रहे हैं. सिंगर ने कैप्शन में लिखा, “ये दिव्य क्षण हमेशा मेरे दिल पर अंकित रहेंगे, जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव महसूस किया है.
बता दें कि सिंगर बी प्राक और इंद्रेश महाराज ने एक साथ कई गाने किए हैं, जिनमें ‘राधा गोरी-गोरी’, ‘प्यारो वृंदावन’, और ‘राधिका दुलारी’ शामिल हैं. ये सभी गाने भक्तों के बीच लोकप्रिय हैं. सिंगर ने खुद मीडिया के सामने इस बात का जिक्र किया है कि साल 2020 और 2021 में उन्होंने कई अपनों को खोया और उस दुख से उबरने के लिए मथुरा-वृंदावन आना शुरू किया. उन्होंने कहा, “संतों से बात हुई और तब जाकर मैं भगवान के असली खेल को समझ पाया.”
सिंगर बताते हैं कि उन्होंने अपने तीन दिन के बच्चे को खोया और अपनी पत्नी से भी इस बात को छिपाया. उसी साल उनके पिता और चाचा भी नहीं रहे. इन्हीं सब दुखों ने सिंगर को भक्ति की ओर अग्रसर कर दिया है. बी प्राक को कई बार प्रेमानंद महाराज की शरण में देखा गया है. उन्होंने महाराज से अपने बच्चे की मौत से उबरने का उपाय पूछा था. महाराज ने जवाब दिया था, “जन्म-मरण सब निश्चित होता है…वह सिर्फ अपना कर्म भोगने के लिए आया है.”
–
पीएस/एएस
You may also like
पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनकी वीरता विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणाशक्ति
Mandhira Kapoor Reveals Shocking Details About Karisma Kapoor's Marriage
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम` से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
1st Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी की घोषित, वेस्टइंडीज पर बनाई विशाल बढ़त
Share Market : टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है, जानें सभी अहम बातें