Dubai , 27 सितंबर . एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला Sunday को India और Pakistan के बीच Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें एक बेहद रोमांचक और यादगार मुकाबला देखने को मिलेगा. रोमांचक मुकाबले की उम्मीद के साथ ही इस मैच से जुड़ी एक और उत्सुकता है, जो खासकर भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में है. इस उत्सुकता का जवाब फाइनल के समापन के बाद ही मिलेगा.
India और Pakistan के बीच एशिया कप 2025 में दो बार आमना-सामना हुआ है. 14 सितंबर को India और Pakistan के बीच लीग मैच खेला गया था. वहीं, 21 सितंबर को सुपर-4 के दौरान दोनों ही टीमों की टक्कर हुई थी. दोनों मैचों में भारतीय टीम विजयी रही थी. 14 सितंबर वाले मैच की तरह ही भारतीय टीम ने 21 सितंबर वाले मैच के बाद Pakistan के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. ऐसी पूरी संभावना है कि फाइनल मैच में भी यही देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बीच ‘नो हैंडशेक’ जारी रहेगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम की योजना है कि खिताब जीतने की स्थिति में कप्तान सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से एसीसी को अवगत करा दिया गया है. देखना होगा कि यदि भारतीय टीम चैंपियन बनती है तो नकवी से खिताब न लेने का स्टैंड कायम रहता है, या इसमें बदलाव होगा. अगर नकवी खिताब नहीं देंगे, तो फिर किससे खिताब दिलवाया जाएगा. इन सारे सवालों के जवाब India के चैंपियन बनने के बाद ही मिलेंगे.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद India और Pakistan के रिश्ते बेहद कटु हैं. India किसी भी रूप में ऐसा कोई स्टेज शेयर नहीं करना चाहता , जहां Pakistan की उपस्थिति हो. खिताब लेना तो फिर बहुत दूर की बात है. दरअसल, एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी Pakistan क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ Pakistan के आंतरिक सुरक्षा मंत्री भी हैं. इसी वजह से भारतीय टीम चैंपियन बनने के बाद उनसे खिताब नहीं लेना चाहती.
–
पीएके
You may also like
क्रिकेटर तिलक वर्मा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की
महिला वनडे विश्व कप : भारतीय टीम का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी मात, बल्ले और गेंद से दीप्ति का कमाल
जीएसटी में बदलाव से 140 करोड़ लोगों का जीवन सरल हुआ: संतोष सिंह
एच-1बी वीजा पर कार्रवाई से भारत में अपना परिचालन स्थानांतरित करेंगी अमेरिकी कंपनियां: रिपोर्ट
मुरैना-शिवपुरी में हिंदू बच्चों का मदरसों में दाखिला, एनएचआरसी ने मध्य प्रदेश सरकार को भेजा नोटिस