Next Story
Newszop

राष्ट्रीय प्रतीक को अपमानित करने वालों को मिलेगी सजा : संजय जायसवाल

Send Push

New Delhi, 7 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ के प्रतीक को तोड़े जाने पर BJP MP डॉ. संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस घटना को राष्ट्रीय सम्मान पर हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के राष्ट्रीय प्रतीक को अपमानित किया गया है, निश्चित तौर पर उन्हें सजा मिलेगी.

BJP MP डॉ. संजय जायसवाल ने से बातचीत में कहा, “हजरतबल में जो हुआ है, उस पर मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि गुल खाएंगे लेकिन गुलगुले परहेज करेंगे. हजरतबल दरगाह में पैसे लेने में कोई दिक्कत नहीं है? लेकिन अगर उन्हीं पैसे का बोर्ड लगाया जाएगा तो उन्हें दिक्कत होती है. जिस तरह से भारत के राष्ट्रीय प्रतीक को अपमानित किया गया है, निश्चित तौर पर उन्हें सजा मिलेगी.”

कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से करने पर BJP MP संजय जायसवाल ने कहा, “इंडी गठबंधन का उद्देश्य बिहार को अपमानित करना है. जब राहुल गांधी आए थे, तब भी उन्होंने बिहार को अपमानित किया था. केरल कांग्रेस ने अपनी मर्जी से कुछ नहीं किया बल्कि सब कुछ राहुल गांधी के इशारे पर हुआ है. लाखों मजदूर बीड़ी बनाते हैं, गरीब आदिवासी महिलाएं उन पर काम करती हैं, और आदिवासी पुरुष तेंदू पत्ता इकट्ठा करते हैं.”

उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बीड़ी पर टैक्स को सिगरेट के मुकाबले कम किया गया है, यह बात उन्हें बहुत खटक रही है. कांग्रेस को मल्टीनेशनल कंपनियां चंदा देती हैं और इसलिए उनकी सद्भावना बीड़ी मजदूरों के प्रति नहीं है. हमें बीड़ी मजदूरों पर गर्व है.

हजरतबल दरगाह में Friday को मार्बल की प्लेट पर अशोक चिह्न की उकेरी प्रतिकृति पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने एतराज जताया और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया. मामले ने तूल पकड़ा और वहां तनाव पैदा हो गया.

भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हजरतबल में हमारे राष्ट्रीय प्रतीक पर जो हमला हुआ है, ये संविधान के आदर्शों का अपमान है. इस घटना से पूरा देश आहत है और तुष्टिकरण करने वालों का मुंह बंद हो गया है.

एफएम/

Loving Newspoint? Download the app now