Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: तीन इनामी नक्सली ढेर, हथियार एवं विस्फोटक बरामद

Send Push

रायपुर, 18 सितंबर . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 12 लाख रुपए के इनामी तीन माओवादी मारे गए, जिनमें एक महिला माओवादी भी शामिल है. दोनों ही मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान 5 लाख की इनामी महिला माओवादी बूस्की नुप्पों (35) मारी गई. वह मलांगीर एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य (एसीएम) थी और सुकमा एवं दंतेवाड़ा में दर्ज 9 गंभीर मामलों की आरोपी थी.

इसके पास से 315 बोर रायफल, रायफल कारतूस, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, पिट्ठू बैग, बारूद, रेडियो, बंडा, Naxalite साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी की टीम ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें यह सफलता मिली.

वहीं, बीजापुर जिले की मुठभेड़ में दो इनामी Naxalite मारे गए. यह मुठभेड़ 17 सितंबर को हुई. बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में भी माओवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में दो इनामी माओवादी ढेर कर दिए गए. ये दोनों हाल ही में ग्रामीणों और एक शिक्षादूत की हत्या में शामिल थे.

मारे गए माओवादियों की पहचान रघु हपका (33) के रूप में हुई है. इसके ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. दूसरे माओवादी की पहचान सुक्कु हेमला (32) के रूप में हुई है, जो बीजापुर थाना का रहने वाला था. इसके ऊपर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया था.

इनके पास से 303 रायफल, मैग्जीन, जिंदा कारतूस, बीजीएल लांचर, सेल, बैटरी, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पिट्ठू बैग, माओवादी वर्दी, दवाइयां और अन्य Naxalite सामग्री बरामद हुई है.

बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 202 एवं 205 की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन में इन दोनों इनामी माओवादियों को ढेर किया.

वीकेयू/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now