Mumbai , 24 सितंबर . Actor ईशान खट्टर की ‘होमबाउंड’ रिलीज होने को तैयार है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, जिसे देखने के लिए कई स्टार्स ने शिरकत की और फिल्म देखने के बाद फिल्म की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.
Actor ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें स्क्रीनिंग हॉल से बाहर निकलते सितारे फिल्म की तारीफों के पुल बांधते दिखे, करण जौहर की मुस्कान से लेकर नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग की सराहना तक. वहीं, वीडियो में खुद ईशान कैमरे पर आते हैं.
Actor ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “जिन कलाकारों को देखकर मैंने सीखा, जब उन्हीं से इतना प्यार और हौसला मिला, तो वो एहसास दुनिया का सबसे खास लगता है. ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर से सिनेमाघरों में!”
फिल्म ‘द होमबाउंड’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म में ईशान खट्टर के अलावा जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा भी मुख्य भूमिका में हैं. मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है.
इस फिल्म में हर्षिका परमार भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाली हैं. यह फिल्म पहले ही कान्स 2025 में धूम मचा चुकी है, जहां इसे खूब वाहवाही मिली. वहीं, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी चमक बरकरार रही. यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फिल्म ने देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब यह दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
‘होमबाउंड’ की कहानी दो बचपन के दोस्त शोएब (ईशान) और चंदन (विशाल) की है, जो मुस्लिम और दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. Police नौकरी के सपने में वे सामाजिक भेदभाव की दीवारों से टकराते हैं, लेकिन दोस्ती की मिसाल कायम रखते हैं. जान्हवी कपूर का किरदार इस जर्नी में भावनात्मक है.
ईशान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड वेब सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भी काम किया है.
–
एनएस/एएस
You may also like
भाजपा मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज पौधरोपण, प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वच्छता का आह्वान
भारत में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि: निवेशकों के लिए क्या करें?
बिहार चुनाव के बीच नीतीश कुमार सरकार से नाराज हो गए जीतन राम मांझी? बोले- 'हम केवल 4 विधायक हैं इसलिए…'.
क्या बिहार के ये प्रोजेक्ट पार लगाएंगे NDA की चुनावी नैया? BJP-JDU ने बनाया इलेक्शन का एजेंडा
दिन रात पति-पत्नी से करता था प्यारी-प्यारी बातें, कमा लेता था लाखों, ट्रिक जान पुलिस के छूटे पसीने