Mumbai , 16 सितंबर . Mumbai के गिरगांव में हुई 2.50 करोड़ रुपए की लूट का Mumbai क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने खुलासा कर दिया है. टीम ने लूट के आरोपी इब्राहिम शेख को Madhya Pradesh के इंदौर से गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लूटकांड के मास्टरमाइंड शेख को गिरफ्तार किया गया. शेख के पास से लूट के 29.50 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. आरोपी मुंब्रा का रहने वाला है और घटना के बाद से फरार चल रहा था.
जांच में पता चला कि इब्राहिम ने अपने लहसुन के कारोबार में हुए घाटे को पूरा करने के लिए लूट की योजना बनाई थी. यह लूट 10 सितंबर को हुई थी. उसे किसी ने पिंटू के पैसा लाने की जानकारी पहले ही दे दी थी, जिसके बाद उसने लूट की योजना बनाई थी.
इब्राहिम ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बैजनाथ उर्फ पिंटू यादव की कार को रोककर उस पर हमला कर उसे बेहोश कर दिया था. आरोपी पिंटू के बेहोश होने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर 2.50 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए थे.
फाइनेंस कंपनी के मालिक नारायण हरि महावीर प्रसाद हालन ने वीपी रोड Police स्टेशन में मामला दर्ज कराया था कि उसका कर्मचारी पिंटू पैसा लेकर जा रहा था. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने गिरगांव में एक निर्माणाधीन इमारत के नीचे रुपए लूट लिए. अस्पताल में जब पिंटू को होश आया तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी.
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. इसके बाद Mumbai क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने मुखबिर की सूचना, cctv फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर इब्राहिम शेख को Madhya Pradesh के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया.
Police इब्राहिम से पूछताछ कर रही है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी पता कर रही है. यह भी पता किया जा रहा है कि इससे पहले वह किन-किन घटनाओं में शामिल था और उसके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं और वे सब कहां हैं. Police उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जिसने पिंटू की जानकारी दी थी.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के मामलों में वृद्धि
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?