jaipur, 19 सितंबर . Rajasthan Government ने खेल क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी jaipur विधेयक 2025’ का अनुमोदन कर दिया. Chief Minister भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में Friday को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया.
विधेयक आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा, जिससे राज्य में पहली बार खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. यह कदम Rajasthan की खेल प्रतिभाओं को निखारने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा. कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए इसकी जानकारी दी.
बैरवा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय jaipur के अचरोल क्षेत्र में स्थापित होगा, जहां jaipur डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) ने 1.9 लाख वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराई है. विश्वविद्यालय में खेल विज्ञान, तकनीक, प्रदर्शन विश्लेषण और अनुसंधान पर फोकस होगा. आधुनिक खेल बुनियादी ढांचे से लैस यह संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप एक्सीलेंस सेंटर बनेगा. इससे खिलाड़ियों को डिग्री और डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध होंगे, जो ओलंपिक जैसे वैश्विक आयोजनों के लिए उन्हें तैयार करेंगे.
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi इस कार्यकाल में चौथी बार Rajasthan आ रहे हैं. उनकी यह यात्रा खेल और विकास परियोजनाओं को गति देगी. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी, जो Rajasthan के गौरवशाली इतिहास से प्रेरित होकर युवाओं को सशक्त बनाएगी.” पटेल ने बताया कि यह फैसला खेलो इंडिया और वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स नीति से जुड़ा है, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा.
यह निर्णय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल का हिस्सा है, जो जुलाई 2024 के बजट में घोषित हुआ था. कैबिनेट ने अन्य फैसलों में एनआरआई कोटे में मेडिकल प्रवेश शुल्क को प्रबंधन कोटे के 2.5 गुना (लगभग 23.93 लाख रुपए सालाना) करने का भी अनुमोदन किया. साथ ही, मृत Governmentी कर्मचारियों के माता-पिता और दिव्यांग बच्चों के लिए पेंशन नियमों को सरल बनाया गया. सेवा नियमों में संशोधन से पदोन्नति के अवसर बढ़ेंगे.
–
एससीएच
You may also like
रात को ब्रा पहनकर सोना` चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
कपड़े बदलते समय सिक्कों का` जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान
Forex watch: फिर रिकार्ड हाई के करीब पहुंचा अपना विदेशी मुद्रा भंडार, सोना भी खूब खरीदा गया
आज का कुंभ राशिफल, 20 सितंबर 2025 : आज करियर में तरक्की के योग हैं, धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा
पुतले से शादी रचा कर` प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ