Mumbai , 16 सितंबर . दिग्गज Actor अनुपम खेर ने हाल ही में दिल्ली के डीएवी स्कूल के मुख्यालय का दौरा किया. मुलाकात की वीडियो उन्होंने Tuesday को social media पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह भी डीएवी स्कूल से पढ़े हैं.
पोस्ट किए गए वीडियो में अनुपम खेर ने बताया कि वे शिमला के डीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल में 1971 में पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने गर्व के साथ कहा, “मेरे लिए यह बेहद सौभाग्य की बात है कि मैं डीएवी स्कूल का छात्र रहा हूं. आज दिल्ली में डीएवी के मुख्यालय में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.”
अनुपम ने स्कूल के प्रिंसिपल, उप-प्रिंसिपल, शिक्षकों और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान एक पदाधिकारी ने उनसे कहा, “हमें आप पर बहुत गर्व है कि आप यहां आए.” इस मुलाकात में अनुपम ने अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को डीएवी स्कूलों में बच्चों को दिखाने का अनुरोध किया. स्कूल की कार्यकारिणी समिति ने फिल्म देखी और इसे बेहद पसंद किया. समिति ने फैसला किया कि देशभर के डीएवी स्कूलों में इस फिल्म को छात्रों को दिखाया जाएगा.
अनुपम ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं शिमला के डीएवी स्कूल का छात्र रहा हूं. दिल्ली के डीएवी कार्यकारिणी कार्यालय में जाकर मुझे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों से मिलने का सौभाग्य मिला.”
उन्होंने स्कूल समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि ‘तन्वी द ग्रेट’ ऑटिस्टिक बच्चों और उनके परिवारों को प्रेरित करेगी.”
‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी फिल्म है जो ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों और उनके परिवारों की कहानी को दर्शाती है. अनुपम की इस पहल को डीएवी स्कूल के समर्थन से और बल मिला है. यह फिल्म सामाजिक जागरूकता और प्रेरणा का संदेश देती है. अनुपम ने इस अवसर पर सभी का हृदय से धन्यवाद किया और कहा, “जय हो!”
–
एनएस/डीएससी
You may also like
पीओके में बगावत के सुर तेज, महंगाई और राजनीतिक असंतोष के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का लॉजिस्टिक प्रोवाइडर गिरफ्तार
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का 13 साल पुराना पोस्ट वायरल, जानें इसके पीछे की कहानी
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता` है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
हर्षित राणा के सिलेक्शन पर भड़का भारतीय दिग्गज, कहा- गंभीर की हां में हां मिलाएं और सिलेक्ट हो जाएं