New Delhi, 5 नवंबर . आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर वोटर लिस्ट, प्रदूषण डाटा और चुनावी प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि Government का ‘डीएनए फर्जीवाड़े से भरा हुआ है’ और जनता को लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करना होगा, वरना देश को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि Government जहां भी मौका पाती है, वहां फर्जीवाड़ा करने से पीछे नहीं हटती. उन्होंने दावा किया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी cctv कैमरों के सामने मतदान में हेराफेरी करते पकड़ा गया था, और यह मामला Supreme court तक पहुंचा. इसके बावजूद उनके नेताओं में न तो शर्म दिखाई दी और न ही माफी.
भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में इस समय प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लोग खांस रहे हैं, अस्पताल भरे पड़े हैं, लेकिन Government ने एक्यूआई डाटा तक में फर्जीवाड़ा किया ताकि वास्तविक स्थिति सामने न आ सके. उन्होंने आरोप लगाया कि यमुना नदी को साफ करने के बजाय ‘नकली यमुना’ का दिखावा किया गया, जबकि असली नदी आज भी सीवर और प्रदूषण से कराह रही है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में भारी हेराफेरी की गई. उनके मुताबिक, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव से दूसरे चुनाव के बीच 42,000 वोटर गायब कर दिए गए.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह कोई सामान्य गलती नहीं, बल्कि योजनाबद्ध फर्जीवाड़ा है. भाजपा ईवीएम, इलेक्टोरल रोल से लेकर चुनाव आयोग में भी हस्तक्षेप की कोशिश करती है.”
उन्होंने कहा कि सिर्फ अदालत या चुनाव आयोग पर निर्भर रहकर इस फर्जीवाड़े के खिलाफ लड़ाई नहीं जीती जा सकती. उन्होंने कहा, “अब जनता को लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठानी होगी, घरों से बाहर निकलना होगा, वरना ये देश को बर्बाद कर देंगे.”
–
पीकेटी/डीकेपी





