इंदौर, 8 अक्टूबर . Madhya Pradesh के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति, सभ्यता और गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. कांग्रेस शासन के दौरान पाठ्यक्रम से India की संस्कृति और परंपरा को इस तरह हटाया गया कि बच्चों में भारतीयता का भाव लगभग समाप्त हो गया था. अब हमारी Government ने ऐसे बदलाव किए हैं जिनसे आने वाली पीढ़ी अपने देश और पूर्वजों पर गर्व महसूस कर सके.
मंत्री परमार Wednesday को इंदौर स्थित गोविंद राम कॉलेज में आयोजित ‘उड़ान कार्यक्रम’ में शामिल होने पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आयुष विभाग ने योग को लेकर एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से जो लोग योग सीखना या उससे जुड़ना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से इससे लाभ उठा सकते हैं.
परमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधारों की गंभीरता और उद्देश्य को समझने में असफल रही है. हमारे द्वारा किए गए परिवर्तन किसी भी शिक्षाविद ने सवालों के घेरे में नहीं रखे हैं. बदलाव इसलिए जरूरी हैं ताकि India की शिक्षा भारतीय मूल्यों के अनुरूप हो सके.
परमार ने कहा कि यह हिंदू या मुस्लिम का प्रश्न नहीं है. हम सिर्फ यह देख रहे हैं कि जिस व्यक्ति के नाम पर कोई संस्थान या मार्ग है, उसका India की आजादी और समाज के लिए क्या योगदान रहा है.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय रखा गया है. ऐसे बदलावों का उद्देश्य इतिहास को सही रूप में प्रस्तुत करना और नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से परिचित कराना है.
छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री परमार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया. उन्होंने कहा कि Government इस मामले में गंभीर है. जो भी व्यक्ति या संस्था इस घटना के लिए जिम्मेदार है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जांच एजेंसियां पूरी तत्परता से काम कर रही हैं और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य Government शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति इन तीनों क्षेत्रों में ऐसे सुधार कर रही है जो नई पीढ़ी को आत्मगौरव और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करेंगे.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
किराया विवाद का समाधान नहीं करने पर व्यापारी करेंगे निगम के खिलाफ आंदोलन
पुलिस ने 50 किलो महुआ जावा किया नष्ट, 15 लीटर महुआ शराब जब्त
दलित परिवार की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष से भिड़े दबंग
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दें : राज्यमंत्री जायसवाल
विचार-विमर्श से जनहित की प्राथमिकताएं होंगी निर्धारित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव