New Delhi, 24 अगस्त . देश की राजधानी में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर दिल्ली दुर्गा पूजा समिति की Sunday को मीटिंग हुई. भाजपा कार्यालय में यह बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में आज बंगाल दुर्गा पूजा समिति के साथ हमारी बैठक हुई है. दुर्गा पूजा का बहुत महत्व है और आने वाले समय में किस तरीके से आयोजन होंगे, दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पंडाल लगेंगे, उसको लेकर चर्चा की गई है. अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार नहीं, बल्कि भाजपा की सरकार है.
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में दुर्गा पूजा आस्था का प्रतीक है. पश्चिम बंगाल से आए हुए सभी हिंदू भाई-बहन इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं और हम उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि दिल्ली में इस साल दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी.
पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद और भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने दिल्ली में दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल सरकार नहीं, बल्कि भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग, जो दिल्ली में रह रहे हैं, वह इस बार धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे.
इस दौरान उन्होंने ममता दीदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बंगाल में अब हिंदुओं के त्योहार उस तरीके से नहीं मनाए जाते हैं, जिस तरीके से बंगाल में मनाए जाने चाहिए.
–
डीकेपी/
You may also like
सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन लॉन्च: दमदार लुक, प्रीमियम फीचर्स और हैरान करने वाली कीमत
बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियाँ जो बोल्ड सीन देने में नहीं हिचकिचातीं
लोग आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता ना करे,ˈ बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ
पोते के प्यार में पागल हुई दादी 52 साल की उम्र मेंˈ तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
Health Tips- सोने से पहले भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजो का सेवन