ब्रिजटाउन, 9 अक्टूबर . Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला ने 68वें कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन के दौरान ‘प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना : परिवर्तनों के माध्यम से लोकतंत्र को बढ़ाना और डिजिटल विभाजन से निPatna’ विषय पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता की. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिरला ने India की लोकतंत्र, समावेशी विकास और मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
ओम बिरला ने कहा कि India कॉमनवेल्थ की जनसंख्या का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा है और यह देश लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि India कॉमनवेल्थ यूथ प्रोग्राम और कॉमनवेल्थ फंड फॉर टेक्निकल कोऑपरेशन जैसी पहलों में सक्रिय योगदान दे रहा है.
इस बारे में उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, “India को कॉमनवेल्थ यूथ प्रोग्राम और कॉमनवेल्थ फंड फॉर टेक्निकल कोऑपरेशन जैसी पहलों में योगदान देने पर गर्व है.”
कार्यशाला के दौरान, India की जलवायु संरक्षण पहल को भी प्रमुखता से उजागर किया गया. बिरला ने कहा, “हमने कार्बन उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों को तय समय से पहले पूरा कर लिया है. साथ ही, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन और सोलर पार्क जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं आगे बढ़ रही हैं.”
इसके अलावा, उन्होंने डिजिटल परिवर्तन, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने और नागरिक सहभागिता में India की प्रगति पर भी जोर दिया. ओम बिरला ने कहा कि ये पहल पारदर्शिता, स्थिरता और समावेशी विकास को मजबूत करती हैं.
बता दें कि इससे पहले ओम बिरला ने बारबाडोस में 68वें कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लिया, जिसमें विश्वभर के संसद के अध्यक्ष और नेता शामिल हुए. इस सम्मेलन का विषय ‘द कॉमनवेल्थ—अ ग्लोबल पार्टनर’ था, जो संवाद, सहयोग और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता को दर्शाता है, ताकि एक न्यायसंगत और समावेशी विश्व का निर्माण किया जा सके.
India की संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ओम बिरला ने की है, जो Tuesday को ब्रिजटाउन, बारबाडोस पहुंचे थे. यह सम्मेलन 12 अक्टूबर तक चलेगा.
इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह, Lok Sabha सांसद अनुराग शर्मा, डी. पुरंदेश्वरी, के. सुधाकर, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, अजीत माधवराव गोपचाडे, Lok Sabha सचिवालय के सचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के सचिव पीसी मोदी शामिल हैं.
ओम बिरला अपने इस दौरे के दौरान बारबाडोस के नेताओं से मुलाकात करेंगे और वहां के भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
बसपा की रैली में लोगों की भीड़ देख विरोधी पार्टियों की नींद और होश उड़ना स्वाभाविक : मायावती
Zodiac signs: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है आज का दिन, क्लिक कर जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
केला से होगा यूरिक एसिड कम? जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स और खाने का बेस्ट टाइम
दिवाली से पहले मारुति ने दिया जबरदस्त ऑफर! ग्रैंड विटारा पर होगी लाखों की बचत
UP weather Update : गर्मी-उमस से मिलेगी राहत, 5 दिन साफ रहेगा आसमान अक्टूबर के अंत तक पड़ेगी ठंड