बीजिंग, 27 अक्टूबर (Indias News) OnePlus आज चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन्स — OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 — लॉन्च करने जा रहा है. लेकिन आधिकारिक लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही दोनों डिवाइस की संभावित कीमतें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर लीक हो गई हैं.
लीक के अनुसार OnePlus 15 की संभावित कीमतें:
-
16GB RAM + 256GB स्टोरेज: 4,299 युआन (लगभग ₹49,000)
-
16GB RAM + 512GB स्टोरेज: 4,899 युआन (लगभग ₹56,000)
-
16GB RAM + 1TB स्टोरेज: 5,399 युआन (लगभग ₹61,500)
वहीं, OnePlus Ace 6 के लिए शुरुआती कीमत 3,099 युआन (लगभग ₹35,000) बताई जा रही है, जो 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए होगी. इसका 16GB RAM + 512GB वेरिएंट करीब 3,399 युआन (लगभग ₹38,500) में आ सकता है.
दोनों स्मार्टफोन्स के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट भी आने की उम्मीद है, जिनकी कीमतें इन लीक आंकड़ों से कुछ कम हो सकती हैं. हालांकि, ये कीमतें अनवेरिफाइड सोर्स से आई हैं, इसलिए इन्हें आधिकारिक पुष्टि से पहले सावधानीपूर्वक लिया जाना चाहिए.
OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन (पुष्टि किए गए):
OnePlus 15 में 6.78-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2772×1272 पिक्सल रेजोल्यूशन और 165Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है. फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है और यह 7,300mAh ड्यूल-सेल बैटरी से लैस है.
कैमरा सेटअप में पीछे की ओर तीन 50MP सेंसर हैं, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है. फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है.
OnePlus Ace 6 के स्पेसिफिकेशन:
Ace 6 में 6.83-इंच 1.5K डिस्प्ले है और यह भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है. फोन में 7,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल फ्रेम, और IP68/69/69K वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है. कैमरा सेटअप में 50MP + 8MP ड्यूल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा शामिल है.
Ace 6 को Black, Quick Silver और Flash White कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.
हालांकि, इनकी ऑफिशियल कीमत और उपलब्धता की जानकारी आज शाम के लॉन्च इवेंट के दौरान सामने आएगी.
You may also like

Special Intensive Revision: दूसरे फेज में किन 12 राज्यों में होगा SIR, यहां देखिए पूरी लिस्ट

चुनाव आयोग ने की घोषणा, 12 राज्यों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में धमाका, पुलिस अफसर के काफिले को बनाया गया निशाना, आठ घायल

मेरठ सेंट्रल मार्केट के बाद अब 15 और दुकानों को नोटिस, व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की

Tata Investment Q2 Results: टाटा की इस कंपनी पर जमकर बरसा पैसा, FY26 की दूसरी तिमाही में 148 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट





