बोकारो, 18 सितंबर . Jharkhand की बोकारो स्टील सिटी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर सवाल खड़े हो गए हैं. मृतका 23 वर्षीया सुषमा कुमारी के मायकेवालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए First Information Report दर्ज कराई है. इसके बाद Police ने Thursday को उसके पति कुमार ऋत्विक को हिरासत में लिया है.
बोकारो के पेटरवार की रहने वाली सुषमा की शादी सेक्टर 9ए निवासी ऋत्विक के साथ इसी साल 20 अप्रैल को हुई थी. परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग उसपर मायके से चारपहिया वाहन और नकद लाने के लिए लगातार दबाव डाल रहे थे.
मृतका की बड़ी बहन स्वीटी के अनुसार, Wednesday सुबह करीब 11:30 बजे ऋतिक ने फोन पर बताया कि सुषमा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजन जब पेटरवार से बोकारो पहुंचे तो उन्होंने सुषमा को बेड पर अचेत पाया. आनन-फानन में उसे बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार का आरोप है कि सूचना देने और अस्पताल ले जाने में जानबूझकर देरी की गई. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि Police ने शिकायत दर्ज करने में ढिलाई बरती. उन्होंने कहा कि शाम 7:30 बजे सूचना देने के बावजूद First Information Report रात 11:30 बजे के बाद दर्ज की गई.
हरला थाने की Police का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट होगी. मृतका के पति ऋत्विक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जा रही है. दूसरी तरफ, सुषमा के माता-पिता और बहन ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि योजनाबद्ध दहेज हत्या है. उन्होंने Police प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
शारदीय नवरात्र 22 सितम्बर से, सुबह 6:09 बजे से 8:06 बजे तक करें घट स्थापना : पं.सुरेंद्र शर्मा
तो हम उसको 10 जूते मारेंगे',विधायक अदिति सिंह का विवादित बयान, जानिए भाजपा नेत्री ने क्यों कह दी ये बात.
कौन है UP की ये लेडी IPS? जिसे हटाने सड़क पर उतरे 700 वकील, पहुंची है फोर्स
शारदीय नवरात्रि: आमेर महल और शिला माता मंदिर में तैयारियां शुरू
बिहार में 23 किमी सड़क चौड़ीकरण परियोजना से बढ़ेगी कनेक्टिविटी