बीजिंग, 24 अक्टूबर . चीनी रसद और खरीददारी संयुक्त संघ ने ‘चीनी ए स्तरीय रसद निगमों की आकलन रिपोर्ट (2005-2025)’ जारी की.
जिसके अनुसार, पिछले 20 वर्षों में 11,000 से अधिक ए-स्तरीय रसद कंपनियों ने आकलन पूरा कर लिया है, रसद उद्योग की बाजार एकाग्रता धीरे-धीरे बढ़ी है और चीन का रसद उद्योग पैमाने के विस्तार से गुणवत्ता सुधार के एक नए चरण में पूरी तरह से प्रवेश कर गया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2005 से वर्ष 2025 तक, चीनी रसद और खरीदारी संयुक्त संघ ने 40 खेपों में 11,287 ए स्तरीय रसद निगमों का आकलन पूरा किया है, जिनमें व्यापक सेवा कंपनियों का हिस्सा 76 प्रतिशत से अधिक है.
बताया गया है कि ए स्तरीय रसद उद्यम आकलन प्रणाली उद्योग द्वारा किसी कंपनी की व्यापक सेवा क्षमताओं को मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रमुख संकेतक है. वर्ष 2005 में अपनी शुरुआत के बाद से, यह सभी स्तरों पर Governmentों के लिए आधुनिक रसद प्रणालियों के निर्माण का एक प्रमुख माध्यम बन गया है. वर्तमान में, चीन में ए स्तरीय उद्यमों का एक राष्ट्रव्यापी समूह स्थापित किया जा चुका है, जो परिवहन, भंडारण और व्यापक सेवाओं सहित विभिन्न प्रकार की सेवाओं को कवर करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल ट्रायल में पास, अक्टूबर नहीं अब इस महीने में होगा उद्घाटन, जानिए नए अपडेट

'मेरा बेटा अमृतधारी सिख, कभी ड्रग्स नहीं लिया', ट्रक चालक के परिवार ने उसे अमेरिका भेजने के लिए खर्च किए 40 लाख रुपये

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति Pervez Musharraf को लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा, भारत के खिलाफ करते थे ऐसा

YouTube और व्लॉग्स से कितनी कमाई कर रही अर्चना पूरन सिंह की फैमिली, पति परमीत सेठी ने बताया सब

जब महिला करे ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है` प्यार कहना चाहती है दिल की बात




