मुंबई, 26 अप्रैल . मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह फोटोशूट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
लुक की बात करें तो मोनालिसा ने प्रिंटेड शर्ट के साथ स्कर्ट पहनी हुई है और अपने बालों को खुला छोड़ा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने वाइट शूज पहने हुए हैं. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘ज्यादा सोचने का नहीं, बस कर डालते हैं!’
हाल ही में उन्होंने अपने मां-बाबा को 11 लाख रुपए की कार गिफ्ट में दी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन तस्वीरों में कार खरीदने की खुशी एक्ट्रेस और उनके परिवार वालों के चेहरे पर साफ दिखाई दी. वह केक काटकर इस खुशी का जश्न मनाती भी नजर आईं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”नई शुरुआत… मां और बाबा के लिए गिफ्ट… उनकी एक और इच्छा पूरी हुई.”
इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके साथी भी खूब सराहना कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं.
एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कमेंट किया – ‘बधाई हो’.
‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने कमेंट में लिखा – ‘मुबारक हो’.
एक्टर अंकित भाटिया ने लिखा – ‘बधाई, भगवान आपको खुश रखे’.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो ‘श्मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं. ‘श्मशान चंपा’ टेलीविजन की पसंदीदा ‘डायन’ मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, इससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है.
यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है.
उल्लेखनीय है कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है. उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा, उन्होंने ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया.
उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे. वह ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
“मीडिया को लाइव प्रसारण से बचना चाहिए..”, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से सरकार का अहम फैसला! रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नये नियम
पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने जारी की आतंकियों की लिस्ट
मौत का हॉर्न: बाप-बेटे को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत. पल भर में खत्म हुईं दो जिंदगी ⤙
Udaipur: Teacher Allegedly Forces 9th Grade Student to Slaughter Chicken During Exam in Kotda
मध्य प्रदेश में एआई की मदद से रुकेगा अवैध खनन