Mumbai , 7 नवंबर . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी Actress निधि झा ने फैंस के साथ अपनी जिंदगी का एक बेहद खास और भावुक पल साझा किया है. हाल ही में दूसरी बार मां बनी निधि ने Friday को इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके पति और भोजपुरी सिनेमा के मशहूर Actor यश कुमार उनके माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फोटो में यश की गोद में उनकी नन्ही बेटी शिवांशी भी दिखाई दे रही हैं. निधि झा ने इस पोस्ट के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति की मजबूती और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया. फैंस और फॉलोअर्स इस तस्वीर और कैप्शन को खूब पसंद कर रहे हैं और social media पर उन्हें ढेर सारा प्यार और बधाई दे रहे हैं.
निधि झा के इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीर और कैप्शन दोनों ही बेहद भावुक हैं. यह तस्वीर यश कुमार और निधि झा के प्यार भरे रिश्ते की झलक है. उनकी गोद में उनकी बेटी शिवांशी भी नजर आ रही है.
इस पोस्ट के कैप्शन में निधि ने लिखा, “गर्भावस्था का सफर आसान नहीं था, लेकिन मेरे साथ हमेशा मजबूती से खड़े रहे मेरे पति. हर पल उन्होंने मेरा ख्याल रखा, मेरी हर जरूरत समझी, और बिना कुछ कहे मुझे सुकून दिया. आपका प्यार, आपकी देखभाल और आपका साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत रही. थैंक यू, बेबी, इतने केयरिंग, प्यारे और समझदार साथी बनने के लिए. आपका साथ ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है.”
इसके पहले भी निधि झा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह और यश कुमार बच्ची का धूमधाम से स्वागत करते नजर आए थे. उस वीडियो में घर को खूबसूरत सजावट से सजाया गया था, जिसमें रंग-बिरंगे गुब्बारे और फूल शामिल थे. ढोल-ताशे की आवाज और घर के सभी सदस्यों की खुशी ने इस वीडियो को और भी खास बना दिया था.
वीडियो में कपल बेटी के पैरों की छाप लेते दिखे थे. वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर यश कुमार का लोकप्रिय गाना ‘ओ मेरी बिटिया’ का इस्तेमाल किया गया था. वीडियो के आखिर में उन्होंने अपनी बेटी का नाम शिवांशी की घोषणा की थी, जो उनके पहले बेटे शिवाय के नाम के साथ मेल खाता है.
–
पीके/एबीएम





