Patna, 7 नवंबर . बिहार चुनाव के लिए पहले चरण की हुई बंपर वोटिंग पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुशी जाहिर की.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि प्रदेश में एनडीए प्रचंड बहुमत से Government बनाएगा.
डिप्टी सीएम ने Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज भी बिहार की जनता पूर्व Governmentों के जंगलराज को याद कर डर जाती है, इसीलिए बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं हो सकती है. बिहार की जनता ने विकास के लिए एनडीए के पक्ष में वोट किया है.
ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हताश हैं. उनके पास कहने को कुछ नहीं है. वे बड़े घर के लोग हैं, उन्हें जमीनी हकीकत की कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने बिहार के विकास पर कहा कि बिहार के युवा राष्ट्र के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में गरीबों को पक्का मकान, बिजली, पानी की सुविधा, पांच लाख रुपए तक की आयुष्मान योजना और 10 हजार रुपए की सहायता मिल रही है. महागठबंधन वालों को यह सब बुरा लग रहा है, क्योंकि उनकी जमीन खिसक चुकी है.
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत अच्छा कार्य किया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. आने वाले दिनों में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ Government बनाने जा रहा है.
उन्होंने राजद नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आज के नेता वही कार्य कर रहे हैं जो उनके मुखिया अपने कार्यकाल में करते थे, लेकिन बिहार की जनता अब उन्हें मौका नहीं देगी. बिहार की जनता एनडीए के साथ चलेगी.
बता दें कि बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

कैसी है कटरीना कैफ और उनके बच्चे की तबीयत? अस्पताल ने जारी की हेल्थ अपडेट, इन सितारों के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

'गर्भावस्था का सफर आसान नहीं था', निधि झा ने साझा किया भावुक पोस्ट

विशाखपटनम नौसेना जासूसी मामले में एनआईए की अदालत ने दो आरोपियों को सुनाई सजा

मध्य प्रदेश : पुलिसकर्मी की लापरवाही से हादसा, एक की मौत, चार गंभीर

राजगढ़ः जमीन विवाद पर दो पक्षों के बीच चली फर्सी-तलवार,पांच से अधिक घायल




