हैदराबाद, 2 नवंबर . India राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने Sunday को Chief Minister रेवंत रेड्डी से भारतीय सेना पर ‘शर्मनाक’ और ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए तुरंत माफी मांगने की मांग की. यह विवाद तब शुरू हुआ जब रेवंत रेड्डी ने जुबली हिल्स उपचुनाव प्रचार के दौरान यह बयान दिया था.
उनकी इस टिप्पणी पर India के सशस्त्र बलों के साहस और निष्ठा को कमतर आंकने के लिए आक्रोश फैल गया.
बीआरएस नेता केटी रामाराव (केटीआर) ने कहा कि Chief Minister पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसी गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां शोभा नहीं देतीं. केटीआर ने कहा कि चुनावी रैली में सिर्फ Political लाभ लेने के लिए भारतीय सेना का अपमान करना रेवंत रेड्डी के मानकों के हिसाब से भी एक बहुत ही निम्न स्तर है.
उन्होंने Chief Minister से अपना बयान वापस लेने और भारतीय सेना से बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.
बीआरएस नेता ने कहा कि सशस्त्र बलों में शामिल होने और देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिबद्धता और देश प्रेम की आवश्यकता होती है. उन्होंने आगे कहा कि हम सुरक्षित रूप से रह पाते हैं, राजनीति कर पाते हैं और अपने परिवारों के साथ समय बिता पाते हैं, क्योंकि हमारे सैनिक सीमाओं पर सबसे क्रूर और कठिन परिस्थितियों को झेलते हुए पहरा दे रहे हैं.
केटीआर ने रेवंत रेड्डी के शब्दों के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आपने हमारी सेना को कमतर क्यों आंका और Pakistan का महिमामंडन क्यों किया? हमारे बहादुर सैनिकों को अपमानित करके आप क्या हासिल करना चाहते थे?”
उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो कभी पैसों से भरे बैगों के साथ पकड़ा गया हो, गुंडों और बदमाशों की पूजा करना शायद स्वाभाविक है, लेकिन तेलंगाना के Chief Minister होने के नाते, आपका कर्तव्य है कि आप गरिमा और देशभक्ति दिखाएं. भारतीय सेना का अपमान करना और दुश्मन देश की तारीफ करना बंद करें.
केटीआर ने कहा कि रेवंत रेड्डी की टिप्पणियों से उन करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंची है जो सेना का बहुत सम्मान करते हैं. बीआरएस नेता ने कहा कि तेलंगाना के प्रतिनिधि होने के नाते, आपको जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए और हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों का सम्मान करना चाहिए. अपनी Political नौटंकी के लिए उन्हें कमतर नहीं आंकना चाहिए.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

भारत की 5 जेलें जहां घूमने का है अनोखा अनुभव

खोलˈ रखी थी पान की दुकान, चल रहा था गजब का खेल, पुलिस जब मौके पर पहुंची, उड़ गए होश﹒

विधि विभाग की वेबसाइट पर स्थानीय कानूनों को सार्वजनिक करने के लिए पत्राचार करेगा चेंबर

मंदसौर : देव डूंगरी माता मंदिर में टोकन दर्शन शुल्क के रूप में प्रचारित होने से बनी भ्रम की स्थिति

इनˈ 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने﹒




