New Delhi, 16 सितंबर . India के Prime Minister Narendra Modi Wednesday को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने उनसे जुड़े किस्से साझा किए हैं.
पूर्व सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में बताया, “2011 विश्वकप में Narendra Modi से मुलाकात हुई. मैंने प्रोटोकॉल तोड़ा, उन्होंने गले लगाकर बातचीत की शुरुआत की. हम पिछले कई वर्षों में अलग-अलग मौकों पर मिले हैं और मैं उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करता हूं. 75 साल की उम्र में भी, वे विनम्र हैं, राष्ट्र निर्माण में लगे हैं और हमारे लिए अथक सेवा कर रहे हैं.”
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विश्व कप 2023 के फाइनल से जुड़ी याद साझा की है. social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर एक वीडियो में उन्होंने कहा, “2023 विश्व कप में हमारी हार के बाद, Prime Minister मोदी ड्रेसिंग रूम में आए और अपने शब्दों से हमारा उत्साह बढ़ाया. एक साल बाद, जब हमने टी20 विश्व कप जीता, तो उन्होंने हमें बधाई देने के लिए फोन किया. वे हार और जीत में हमारे साथ खड़े रहे.”
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी Prime Minister Narendra Modi के 75 वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी याद social media के जरिए साझा की है. अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, पीएम मोदी से पहली बार 2010 में मिला था, तब वे Gujarat के Chief Minister थे. Ahmedabad में हमारा दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच था और मैच शुरू होने से ठीक पहले टीमें परिचय के लिए मैदान पर कतार में खड़ी थीं. उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उन्होंने कहा था कि ये हमारे राज्य से हैं, इनका विशेष ध्यान रखें.”
जडेजा ने कहा, “Narendra Modi आए और सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. यह पहली बार था, जब मैं उनसे मिला. उस समय हमारे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेरा उनसे परिचय कराया. मोदी जी मुस्कुराए और धोनी से कहा, ‘इसका ख्याल रखना, यह हमारा लड़का है. उनकी जगह पर बैठे किसी व्यक्ति से, खासकर मेरी टीम के सामने, यह साधारण सी बात सुनकर मुझे बहुत गर्व और खुशी हुई. यह उनकी गर्मजोशी और हर किसी के प्रति उनके सच्चे व्यक्तिगत स्नेह को दर्शाता है. मैं इस पल को कभी नहीं भूल सकता.”
–
पीएके/
You may also like
iPhone 17 Pro की जगह खरीदें Vivo X200 Pro 5G, कीमत और फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे– सही फैसला
AI में निवेश करने के लिए इस कंपनी ने की अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, जानें डिटेल्स
IND vs PAK मैच से पहले खुद के बिछाये जाल में फंसा पाकिस्तान, PCB पर लगे भ्रष्टाचार के घिनौने आरोप, अब चलेगा आईसीसी का डंडा, Video
उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया, जब इस एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत
B.Ed कोर्स हुआ खत्म, अब टीचर बनने के लिए ये 1 साल का नया कोर्स जरूरी