Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए Government बनने जा रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि राज्य में एनडीए Government भारी बहुमत से बनने जा रही है. Prime Minister मोदी की कल्याणकारी योजनाओं ने जनता का विश्वास अर्जित किया है. बिहार की महिलाएं और बेटियां समेत समाज का हर वर्ग Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के साथ एकजुट है.
उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि आप जानते हैं कि India का चुनाव आयोग देश की आजादी के बाद से लंबे समय से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराता आ रहा है. ऐसा कोई दौर नहीं आया जब India के चुनाव आयोग पर आरोप या दोषारोपण हुआ हो. लेकिन, जब से कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने लगी है, तब से वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रही है. वह अपनी हार का ठीकरा India के चुनाव आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रही है.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी के पास कहने के लिए कुछ खास नहीं है. वह केवल अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं. कल उन्होंने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की वह फर्जी दावों पर आधारित थी. आज Haryana की कई बेटियों ने अखबारों में बयान देकर कहा है कि उन्हें कांग्रेस को वोट देने का पछतावा है. राहुल गांधी और उनकी पार्टी जनता के बीच अपनी प्रासंगिकता पूरी तरह खो चुके हैं. Haryana में चुनाव आते हैं तो वह जलेबी बनाने लगते हैं, बिहार में चुनाव आते हैं तो मछली पकड़ने लगते हैं.
उत्तर प्रदेश के उप-Chief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि राजद के लोग सत्ता के लिए अपने परिवार को भी छोड़ने से नहीं हिचकिचाएंगे. भारतीय जनता पार्टी और Prime Minister मोदी के लिए राष्ट्र महत्वपूर्ण है. गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं देश के वंचितों के लिए जरूरी हैं.
–
एमएस/एएस
You may also like

तेजी से देगा आपदा राहत अभियानों को अंजाम... नेवी को मिला INS इक्षक, जानें और क्या है खासियत

क्या मीजान जाफरी और जावेद जाफरी की नोकझोंक से बनेगा 'दे दे प्यार दे-2' का मजेदार मोड़?

डबल रोल में खेसारी लाल: पहले कहते थे लालू के कारण विकास नहीं हुआ, अब कह रहे कि नीतीश को बदले बिना विकास संभव नहीं

एक्सक्लूसिव फुटेज में जाने अजमेर में सिंधी समाज ने झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया

क्या है बहोरनापुर गांव की दुर्दशा? रितेश पांडे ने उठाए गंभीर सवाल




