New Delhi, 15 अक्टूबर . अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकी विशेषज्ञ एशले टेलिस को चीन के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. टेलिस की गिरफ्तारी ने अमेरिका से लेकर India तक खलबली मचा दी है. इस मामले को लेकर पूर्व राजनयिक महेश सचदेव ने से बातचीत की और बताया कि इसका India और अमेरिका के संबंध पर क्या असर पड़ेगा.
पूर्व राजनयिक महेश सचदेव ने अमेरिकी डिफेंस एक्सपर्ट एशले टेलिस मामले को लेकर कहा, “यह एक ऐसी स्थिति है जो शैक्षणिक स्वतंत्रता के कगार पर है. अक्सर ज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को जानबूझकर अपना काम करने के लिए वर्गीकृत जानकारी तक पहुंच की आवश्यकता होती है, बशर्ते यह एक निर्दिष्ट और अनुमत तरीके से किया जाए, लेकिन यहां तो यह उस सीमा से भी आगे निकल गया है. टैलिस लंबे समय से विशेषज्ञ और टिप्पणीकार रहे हैं और उन्होंने अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के विदेश विभाग में भी काम किया है. उन्हें पता होगा कि वे क्या कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने सोच-समझकर जोखिम उठाया है. क्या उनकी मंशा अकादमिक थी या सतही थी, यह तो आगे की जांच ही बताएगी. एफबीआई अभी कुछ भी नहीं बता रही है.”
India के ऊपर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इसे लेकर उन्होंने कहा, “वे India के विशेषज्ञ थे और उन्होंने अमेरिका में विभिन्न प्रशासनों को India के प्रति अपनाई जाने वाली नीति के बारे में सलाह दी है. अगर वे चीनियों के लिए काम कर रहे होते, तो हो सकता है कि उन्होंने India में अपनी पढ़ाई के दौरान अपने पास मौजूद विशेषाधिकार प्राप्त डेटा जानकारी को चीनियों को भी हस्तांतरित किया होता. इसलिए इसका हम पर संभावित रूप से प्रभाव पड़ता है.”
वहीं India और अमेरिका के संबंध पर पड़ने वाले असर को लेकर उन्होंने कहा कि अगर जांच में इस मामले की और गहराई का पता चलता है, तो यकीनन इसका असर India और अमेरिका के रिश्ते पर भी पड़ सकता है.
एफबीआई ने Saturday को वर्जीनिया के वियना स्थित एशले टेलिस के घर पर छापेमारी की. इस दौरान वहां उन्हें 1000 से अधिक पेज का एक सीक्रेट डॉक्यूमेंट मिला. ऐसे में टेलिस के खिलाफ सीक्रेट दस्तावेज रखने और कई बार चीन के अधिकारियों से मुलाकात करने का मामला दर्ज किया गया है.
13 अक्टूबर को इस मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पूरा मामला cctv में कैद हुआ, जब 25 सितंबर को टेलिस स्टेट डिपार्टमेंट के हैरी एस टूमैन बिल्डिंग में सैकड़ों दस्तावेजों का प्रिंट कर रहे थे.
प्रिंट करने के बाद उन्होंने सिस्टम से फाइल को डिलीट कर दिया. टेलिस ने डिलीट की गई फाइल को इकॉन रिफॉर्म के नाम से सेव किया था. इसमें यूएस एयर टैक्टिक्स से जुड़ी 1288 पेज थीं. इसके अलावा, 10 अक्टूबर को उन्हें अपने ब्रीफकेस में एक मार्क सेंटर की एक सुरक्षित फैसिलिटी से टॉप सीक्रेट दस्तावेजों को नोटपैड में छिपाते हुए देखा गया.
–
केके/डीएससी
You may also like
लगातार गैरहाजिर तीन डॉक्टर होंगे बर्खास्त, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश
हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहीं करती` है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा
अमित पंघाल बर्थडे: भाई के विश्वास को सफलता में बदलने वाला मुक्केबाज
जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू