चंडीगढ़, 17 सितंबर . पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने Haryana की मौजूदा स्थिति और Government की नीतियों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि Haryana में आई हालिया बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं थी, बल्कि पूरी तरह Government की लापरवाही का परिणाम थी. उनके अनुसार, Government को जिन कदमों की जरूरत थी, वे समय रहते उठाए ही नहीं गए.
हुड्डा ने कहा कि मैं विधायकों से अपील करूंगा कि वे एक महीने का वेतन राहत कोष में डालें, जिससे बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल सके. हुड्डा ने सवाल उठाया कि जब सैटेलाइट के माध्यम से पराली जलाने के चालान किए जा सकते हैं, तो किसानों की गिरदावरी क्यों नहीं हो सकती?
उन्होंने अमृत योजना पर भी सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि इस योजना में घोटाले सामने आए हैं. आज भी 6000 से अधिक गांवों में पानी भरा हुआ है और सीवरेज की सफाई नहीं की गई.
हुड्डा ने बीपीएल कार्ड को लेकर भी Government पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया. हुड्डा ने कहा कि चुनाव से पहले 52 लाख बीपीएल कार्ड बनाए गए और 80 प्रतिशत लोगों को बीपीएल घोषित किया गया, लेकिन अब वही कार्ड काटे जा रहे हैं. यह भी वोट चोरी का एक तरीका था.
अभय चौटाला के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रॉक्सी वॉर है. अगर भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला हो तो भाजपा कभी जीत नहीं सकती. कभी जेजेपी तो कभी आईएनएलडी मैदान में उतार दी जाती है.
दिल्ली और पंजाब की राजनीति पर भी हुड्डा ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब केजरीवाल ने 27 विधायकों की टिकट काटी, तो केवल 4 ही जीत पाए. वहीं, पंजाब में प्रवासियों के साथ हो रही घटनाओं पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह India है और हर नागरिक को यहां रहने का पूरा अधिकार है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मैं उत्तर प्रदेश में नहीं रह सकता?
वहीं Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर हुड्डा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, लेकिन साथ ही सेवा पखवाड़े पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह याद 11 साल बाद क्यों आई? क्या पहले Prime Minister का जन्मदिन नहीं आता था? उस दौरान उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया और अब चुनाव से पहले पखवाड़ा मना रहे हैं.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
IRE vs ENG 2nd T20: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
PM Modi के राजस्थान दौरे से पहले सीएम भजनलाल ने कर दिया है ये बड़ा ऐलान
मोदी ने PM आवास में लगाया प्रिंस चार्ल्स का खास तोहफा, जन्मदिन पर मिला था पौधा, पीएम ने भी दिया था जवाबी गिफ्ट
क्या 22 सितंबर के बाद सच में सस्ती हो जाएंगी कारें और बाइक्स! यहां है पूरा गणित
बिहार में 'मल्लयुद्ध' शुरू... राहुल गांधी ने पलट दी बाजी! तेजस्वी हुए गायब, बीजेपी में भी हड़कंप?