Bhopal , 1 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के भविष्य का आगामी 25 साल का रोडमैप बनेगा. उन्होंने राजधानी Bhopal के रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में विकसित Madhya Pradesh दृष्टिपत्र का विमोचन करते हुए कहा कि विजन-2047 को लेकर हम सबकी मनोभावना है कि हम अपने प्रदेश के भविष्य का आगामी 25 वर्ष का रोडमैप बनाएं. हमारे यहां आठ एयरपोर्ट पहले से हैं और 9वें एयरपोर्ट का एयरपोर्ट अथॉरिटी के विपिन कुमार ने श्री गणेश किया है.
Chief Minister यादव ने राज्य के 70वें स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि Madhya Pradesh अपने 69 साल पूरे करते हुए 70 साल में प्रवेश कर रहा है. 1956 में तीन-चार राज्यों को मिलाकर Madhya Pradesh का निर्माण हुआ. मध्य भारत, मालवा-चंबल का बेल्ट, सेंट्रल प्रोविंस और बरार का कुछ हिस्सा, महाकौशल और विंध्य सभी को मिलाकर Madhya Pradesh बना.
उन्होंने राज्य को देश का दिल कहे जाने की बात कहते हुए कहा कि Madhya Pradesh को देश के दिल की उपमा दी गई है. हमारा दिल स्वस्थ, संपन्न होगा तो शरीर अपने आप स्वस्थ रहेगा. उन्होंने राज्य की विकास यात्रा को लेकर कहा कि 70 साल में Madhya Pradesh ने जिस प्रकार से अपनी यात्रा तय की है, Madhya Pradesh का यह दौर Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में जिस प्रकार से प्रारंभ हुआ है, प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए जितने दायरे हो सकते हैं, उन सबको खोलकर आगे बढ़ सकते हैं.
Chief Minister ने Madhya Pradesh में पर्यटकों के लिए शुरू हो रही पीएम श्री हेली सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर सुविधा के बलबूते पर देश का एकमात्र राज्य Madhya Pradesh है, जिसने एक साथ सभी सेक्टर में आज से हवाई सेवा प्रारंभ करने के एमओयू किए हैं. राज्य की पहचान टाइगर स्टेट के तौर पर है.
उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा टाइगर अगर कहीं हैं तो वे Madhya Pradesh में हैं और सबसे ज्यादा लेपर्ड अगर कहीं हैं तो वे Madhya Pradesh में हैं. विकास के मामले में प्रदेश Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चलेगा. आगामी 25 वर्ष के विकास को लेकर Chief Minister ने विजन डाॅक्यूमेंट को लेकर कहा कि इस डॉक्यूमेंट में पूरे वर्ष के साथ-साथ आगामी 25 वर्ष तक हमको कहां छलांग लगाकर जाना है, इसमें Madhya Pradesh की भूमिका टीम लीडर के नाते से होनी चाहिए. इसमें कुछ ही राज्य अपनी दीर्घगामी रणनीति बनाकर चल रहे हैं लेकिन हमें इस बात की प्रसन्नता है कि हमारा प्रदेश उसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है. राज्य की धार्मिक नगरी उज्जैन में वर्ष 2028 में सिंहस्थ होने वाला है.
Chief Minister यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 को भव्य दिव्य बनाने के लिए उसकी समुचित योजना भी बनाई जा रही है. 30 किलोमीटर के घाट पर 24 घंटे के अंदर 5 करोड़ लोग स्नान कर सकेंगे. यह प्रबंधन भी हमारी Government के माध्यम से हो रहा.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

प्रसाद का लालच देकर मासूम का उत्पीड़न... कूड़ा बीनने को किया मजबूर, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला लापता बच्चा

मध्य प्रदेश में शादी के दौरान दुल्हनों का अदला-बदली का अनोखा मामला

PAK vs SA: निर्णायक मुकाबले में गरजा बाबर का बल्ला, पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज की अपने नाम

बिहार के चुनावी समर में आज पीएम मोदी संभालेंगे कमान, आरा-नवादा में जनसभा, पटना में रोड शो

मप्रः पांच राज्यों के प्रतिनिधियों ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग




