श्रीनगर, 5 नवंबर . स्थानीय डीलरों ने Wednesday को बताया कि एक महिला धोखेबाज ने श्रीनगर में कई ज्वैलर्स से कथित तौर पर लाखों रुपए की ठगी की है.
ज्वेलर्स के अनुसार, महिला ने धोखे और नकली चेक के जरिए कई सोने और तांबे के व्यापारियों से लाखों रुपए के कीमती सामान ठगे हैं.
व्यापारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ महीनों में कम से कम तीन जौहरी लाल बाजार स्थित शाह-ए-हमदान ऑर्नामेंट्स, नवा कदल के पास मकदूमी जेवरात, और सौरा स्थित जरगर ज्वैलर्स इसी धोखेबाज के शिकार हो चुके हैं.
ज्वेलर्स ने बताया कि ये घटनाएं इस साल जुलाई के अंत और अगस्त के अंत के बीच हुईं, जिसमें कुल मिलाकर 17 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ.
बताया गया कि आरोपी ग्राहक बनकर आभूषण की दुकानों पर जाती थी और खरीदारी की पुष्टि करने के लिए अपने परिवार को आभूषण दिखाना चाहती है.
दुकानदारों का विश्वास जीतने के बाद वह आभूषण ले लेती और जल्द ही वापस आने का वादा करती, लेकिन फिर अपना फोन बंद करके गायब हो जाती थी. एक मामले में लाल बाजार स्थित शाह-ए-हमदान ऑर्नामेंट्स ने 21 अगस्त को लगभग 5 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों के नुकसान की सूचना दी.
दुकान के मालिक ने अगले दिन लाल बाजार Police स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई.
नवा कदल के कानी मजार के पास स्थित मकदूमी जेवरात में 8 अगस्त को इसी तरह की धोखाधड़ी हुई, जिसमें लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ.
शिकायतकर्ता ने श्रीनगर के बगियास Police चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई.
सौरा स्थित जरगर ज्वैलर्स ने 29 जुलाई को 7 लाख रुपए के आभूषणों की ठगी की सूचना दी. मालिक ने सौरा Police स्टेशन पहुंचकर कहा कि Police ने कार्रवाई का वादा किया है और विवरणों की पुष्टि कर रही है.
आरोपी महिला ने कथित तौर पर सामान लेकर भागने से पहले दुकानदारों को अपनी असली पहचान का यकीन दिलाने के लिए चेक का इस्तेमाल किया. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

26 सालˈ के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल﹒

मुनीर सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार... इमरान खान का पाकिस्तान आर्मी चीफ पर बड़ा हमला, बताया मानसिक रूप से अस्थिर

आज का मौसम 6 नवंबर 2025: हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी... तो कई राज्यों में झमाझम बारिश, जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल

कनाडा में कितने लोग पाएंगे PR? जानें विदेशी वर्कर्स के परमानेंट रेजिडेंट बनने की संख्या, सरकार ने बताया

मात्र 1ˈ दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒




