लंदन, 5 अगस्त . वेस्टइंडीज को टी20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके वेस्टइंडीज के दिग्गज अभी भी विपक्षी टीमों पर भारी पड़ते हैं.
डब्ल्यूसीएल 2025 में वेस्टइंडीज टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. इसके बावजूद प्रशंसकों ने टीम के खेल को पसंद किया. दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) के अगले सीजन और विराट कोहली-एबी डी विलियर्स के साथ खेलने पर राय रखी.
क्रिस गेल ने कहा, “विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हमने मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह साथ में काफी अच्छा समय बिताया है. वह इस खेल के दिग्गज हैं. हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी बहुत याद आती है.”
लीजेंड्स लीग में कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ खेलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, गेल ने कहा, “यह कुछ खास होगा. प्रशंसक इसे पसंद करेंगे.”
डब्ल्यूसीएल 2025 के बारे में गेल ने कहा, “इस सीजन में हमसे कुछ गलतियां हुईं, जिसकी वजह से हमें सेमीफाइनल में जगह नहीं मिल पाई. लेकिन, हम अगले साल और मजबूती से वापसी करेंगे. यह एक शानदार अनुभव था. अब हमारा लक्ष्य डब्ल्यूसीएल 2026 में धमाकेदार वापसी करना है.”
वेस्टइंडीज चैंपियंस के मालिक अजय सेठी ने भी इस भावना का समर्थन करते हुए कहा, “जीत और हार खेल का हिस्सा हैं. मैं क्रिस के साथ बैठकर अगले सीजन के लिए नई रणनीति बनाऊंगा. हर सीजन हमें कुछ नया सिखाता है और हम 2026 में खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इंग्लैंड में दो हफ्ते तक चले इस टूर्नामेंट का समापन दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के खिताब जीतने के साथ हुआ. इसका श्रेय एबी डिविलियर्स को जाता है, जिन्होंने फाइनल में शानदार शतक लगाते हुए पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई और खिताब पर कब्जा किया.
गेल और डिविलियर्स अगले सीजन में फिर से इस लीग में दिख सकते हैं. कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में उनके डब्ल्यूसीएल 2026 में दिखने की संभावना न के बराबर है.
–
पीएके/एबीएम
The post ‘यह कुछ खास होगा’, डब्ल्यूसीएल 2026 में कोहली और डिविलियर्स के साथ खेलने पर गेल का दावा appeared first on indias news.
You may also like
शीत्सांग में यातायात मार्गों का कुल माइलेज 1.249 लाख किमी पहुंचा
उत्तरकाशी हादसा: क्या है बादल फटना और किन इलाकों में पड़ता है इसका सबसे ज़्यादा असर?
धनुष की संपत्ति और जीवनशैली: जानें उनके बारे में सब कुछ
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' यूट्यूब पर रिलीज, नीरज पांडे ने दी प्रतिक्रिया
चीन का दूसरा बड़ा क्रूज जहाज उपकरण कमीशनिंग के चरण में प्रवेश