Mumbai , 27 सितंबर . India की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा है कि India में पिकल बॉल खेल को तेजी से बढ़ते हुए देखना काफी रोमांचक है. पिकल बॉल देश के हर उम्र वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.
मीडिया से बात करते हुए नेहवाल ने कहा कि India को एक खेल राष्ट्र के रूप में उभरते हुए देखना काफी सुखद है. हम कई खेलों को पसंद करते हैं और मजबूती से उसमें आगे बढ़ रहे हैं. पिकल बॉल हमारे देश में तेजी से बढ़ रहा है. हैदराबाद में मैंने भी एक पिकल बॉल टीम का स्वामित्व अधिकार खरीदा है. मैं खुद भी इस खेल का अभ्यास कर रही हूं और दूसरे लोगों से भी आग्रह करना चाहूंगी की कि वे खुद को फिट रखने के लिए ये खेल खेलें.
उन्होंने कहा, “मेरा बैडमिंटन करियर पिछले दो साल से इंजरी की वजह प्रभावित है. घुटने में समस्या की वजह से मैंने खेलना बंद कर दिया है. उच्चतम स्तर पर बैडमिंटन खेलने के लिए आपको प्रतिदिन लंबे सत्र में अभ्यास करना पड़ता है. फिलहाल मेरी स्थिति वैसी नहीं है. इसलिए मैंने खेल से दूरी बनाई है.”
नेहवाल ने कहा, “मैं खुश हूं कि युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर पा रही हूं. हम देख भी रहे हैं कि अलग-अलग खेलों में युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं उम्मीद कर रहीं हूं कि आने वाले ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए पदक जीतेंगे. मैं यह भी उम्मीद कर रही हूं कि India को ओलंपिक 2036 की मेजबानी हासिल करने में भी सफलता मिलेगी.”
एशिया कप 2025 का फाइनल India और Pakistan के बीच होना है. इस मैच को लेकर नेहवाल ने कहा कि क्रिकेट हमेशा से India में पसंदीदा खेल रहा है. फाइनल का रोमांचक ही अलग होता है. एशिया कप फाइनल के लिए मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देती हूं.
–
पीएके
You may also like
प्रशासक ने किया तालाबों का निरीक्षण, सफाई और प्रकाश की व्यवस्था का दिया निर्देश
शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
दिल्ली: अष्टमी पर चित्तरंजन पार्क के दुर्गा पूजा समारोह में जाएंगे पीएम मोदी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
त्योहारों के मजे पर फिर सकता है पानी! दुर्गा पूजा और दशहरे पर IMD का बड़ा अलर्ट
Gururgam Crime: मैं सुसाइड कर रहा... पत्नी की हत्या करने बाद इंजीनियर ने दोस्त को किया कॉल, पुलिस पहुंची तो कुछ ऐसा था नजारा