New Delhi, 17 अगस्त . भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने Sunday को Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ और मतदाता सूची में ‘हाउस नंबर 0’ से संबंधित आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि जहां मकान नंबर आवंटित नहीं होते, वहां मतदाता सूची में ‘हाउस नंबर 0’ दर्ज किया जाता है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने Sunday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में मकान नंबर अनिवार्य होने के बावजूद, जिन नागरिकों के पास मकान नंबर नहीं है, उन्हें फर्जी मानना गलत है.
उन्होंने कहा, “किसी ने कहा था कि 80 हजार लोगों के ‘हाउस नंबर 0’ है और इसलिए वह फर्जी है. अगले दिन कई मतदाता सामने आए और उन्होंने बताया कि हम यहां रहते हैं. मैं बताना चाहता हूं कि इस देश में करोड़ों लोगों के पते के आगे जीरो नंबर लिखा है, क्योंकि जिन घरों में वह रहते हैं, पंचायत और नगर पालिकाओं ने उनका नंबर नहीं दिया है. शहरों में अवैध कॉलोनियां हैं, जहां उनके मकान पर नंबर नहीं हैं. ऐसे में वह अपने पते में क्या भरें? आयोग के निर्देश कहते हैं कि अगर कोई भी ऐसा मतदाता इस देश में है तो ईसीआई उसके साथ खड़ा है और नॉशनल नंबर (काल्पनिक संख्या) देगा.”
उन्होंने आगे कहा, “जब मतदाता सूची में जानकारी कंप्यूटर के माध्यम से दर्ज की जाती है, तो बिना मकान नंबर वाले पते में ‘जीरो’ दिखाई देता है. इसका मतलब यह नहीं कि वह मतदाता फर्जी है. इसी तरह जिन लोगों के पास घर नहीं होता है और उसके बावजूद उनका नाम मतदाता सूची में होता है. ऐसे में उनका पता वही दिया जाता है, जहां वह व्यक्ति रात में सोने आता है. इसके बावजूद भी यह कहा जाए कि वह फर्जी मतदाता है, तो यह हमारे देश के गरीब मतदाताओं के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है.”
–
एफएम/
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधेˈ की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहतीˈ है ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?
डॉ. भीमराव आंबेडकर पर आधारित 5 प्रेरणादायक फिल्में
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंतˈ करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी काˈ कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे