पवनानगर, 26 अक्टूबर . केंद्र Government लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इससे गरीब और वंचित वर्ग आत्मनिर्भर होने के साथ ही सम्मानजनक जीवन भी जी रहे हैं.
Maharashtra में पुणे के मावल तालुका के छोटे किसान वसंत शंकर काले आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं. कभी सीमित साधनों के साथ संघर्ष कर रहे वसंत शंकर की जिंदगी अब केंद्र Government की तीन प्रमुख योजनाओं Prime Minister किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना और आयुष्मान India योजना की बदौलत बदल चुकी है.
देशभर के करोड़ों किसानों की तरह वसंत शंकर काले को भी Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना से सीधा लाभ मिल रहा है. यह योजना उनके लिए खेती की रीढ़ साबित हुई है.
वसंत शंकर ने से विशेष बातचीत में बताया कि मैं किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली राशि से बीज, खाद, दवाइयां और कीटनाशक खरीदता हूं. अगर यह मदद न मिले तो किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाए.
खेती की जरूरतें पूरी करने के साथ अब वसंत शंकर का अपना पक्का घर भी है, जो उन्हें Prime Minister आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिला. वहीं, आयुष्मान India योजना के तहत उन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है, जिससे अब परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंता कम हो गई है.
वसंत शंकर कहते हैं कि Prime Minister आवास योजना से गरीबों को घर मिला है, किसान सम्मान योजना से आर्थिक मदद और आयुष्मान India योजना से अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. ये तीनों योजनाएं हमारे जैसे किसानों के लिए वरदान हैं.
उनका मानना है कि इन योजनाओं ने न केवल किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है, बल्कि गांवों के जीवन स्तर को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. वे कहते हैं कि गांव के 80 से 90 प्रतिशत किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. मैं इसके लिए Prime Minister Narendra Modi का धन्यवाद करता हूं.
काले की कहानी इस बात का उदाहरण है कि जब Governmentी योजनाएं सही लोगों तक पहुंचती हैं तो वे सिर्फ सहायता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान का आधार बन जाती हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये 5 लोग! कोई खरीदता है` गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

अब्दुल्ला सरकार की पूर्ण विफलता के बाद जम्मू-कश्मीर में मोदी का दृष्टिकोण आशाजनक- चुघ

न्यूजीलैंड कैप्टन सोफी डिवाइन का 19 साल का वनडे करियर खत्म, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

धमतरी : श्यामतराई कृषि थोक सब्जी मण्डी का होगा कायाकल्प

विदेशी औरत देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर` चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…




