Mumbai , 29 सितंबर . मराठी फिल्मों के Actor-फिल्म निर्माता प्रसाद ओक ने मराठी सिनेमा में अपनी 100 फिल्में पूरी कर ली हैं. इनकी आने वाली फिल्म ‘वड़ापाव’ 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. यही उनकी 100वीं फिल्म है. यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
मराठी फिल्मों का शतक लगाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अशोक सराफ, मोहन जोशी और विक्रम गोखले जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अभिनय करने का सौभाग्य मिला है. इसके लिए वह सदा आभारी रहेंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पहली फिल्म ‘अष्टरुपा वैभवी लक्ष्मी माता’ से लेकर ‘वड़ापाव’ तक का उनका सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा.
इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए प्रसाद ओक ने कहा, “मेरे लिए 100 फिल्में पूरी करने का अनुभव बेहद रोमांचक है. हर भूमिका ने मुझे कुछ अमूल्य सिखाया है. इन 100 फिल्मों पर काम करते हुए, मुझे कुछ फिल्मों में अशोक सराफ, मोहन जोशी और विक्रम गोखले जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अभिनय करने का सौभाग्य मिला.”
प्रसाद ओक ने कहा कि एक बार Actor मोहन जोशी ने उनसे कहा था, “आप नायक, खलनायक, कैमियो, कॉमेडी, धारावाहिक आदि करते हैं—आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. लेकिन सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि कोई निर्माता या निर्देशक आपके साथ कितनी बार दोबारा काम करना चाहता है. इससे साबित होता है कि आप कितने अच्छे Actor हैं.”
प्रसाद ने कहा कि मोहन जोशी के यह शब्द उनके जीवन में बहुत मायने रखते हैं.
प्रसाद ओक ने आगे कहा, “अब जब मैं अपनी 100 फिल्मों को याद करता हूं, तो मैं सोचता हूं कि कितने निर्माताओं और निर्देशकों ने मुझे बार-बार मौके दिए और उन्हीं से मेरे करियर के कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट निकले. उन्हें करने के बाद मैं बेहद संतुष्ट हूं.”
प्रसाद ओक ने फिल्म निर्माताओं और फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस मुकाम पर वह उनके प्यार और सहयोग के बिना नहीं पहुंच पाते.
बता दें कि प्रसाद ओक दो Maharashtra राज्य फिल्म पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं. वह मराठी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं.
–
जेपी/एएस
You may also like
LPG Price 1 October : महानवमी के दिन महंगा हो गया गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नए रेट
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश का अलर्ट
हल्की बारिश बदल गई झमाझम में... दिल्ली में पहले ही दिन अक्टूबर की बारिश का कोटा पूरा
बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट जारी: मतदाताओं की संख्या घटी, महिलाओं के नाम ज्यादा हटे, टॉप पर गोपालगंज
बड़ी खबर LIVE: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कैंसर रिसर्च में AI की मदद लेंगे डॉक्टर्स, एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर किए साइन