Mumbai , 4 नवंबर . Mumbai के 2011 के चर्चित ट्रिपल ब्लास्ट केस में एक बड़ा फैसला आया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 65 वर्षीय कफील अहमद अयूब को जमानत दे दी है. अयूब करीब 14 साल से जेल में बंद था और उस पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और Maharashtra के मकोका कानून के तहत मुकदमा चल रहा है.
जस्टिस ए.एस. गडकरी और जस्टिस आर.आर. भोंसले की बेंच ने यह कहते हुए जमानत दी कि अयूब को ट्रायल से पहले ही एक दशक से ज्यादा वक्त जेल में रखा गया है, जबकि मुकदमे के जल्द पूरा होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही.
कोर्ट ने अपने आदेश में Supreme court के 2021 के मशहूर ‘के.ए. नजीब केस’ का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि लंबे समय तक ट्रायल न होने की स्थिति में आरोपी को जमानत देना उसके संवैधानिक अधिकार राइट टू लाइफ और स्पीडी ट्रायल का हिस्सा है.
अयूब के वकील मुबीन सोलकर ने भी यही दलील दी थी कि किसी भी आरोपी को अनिश्चितकाल तक जेल में रखना संविधान के खिलाफ है.
गौरतलब है कि 13 जुलाई 2011 की शाम Mumbai दहल उठी थी. Mumbai के जवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर कबूतरखाना में कुछ ही मिनटों के अंतर पर धमाके हुए थे. भीड़भाड़ के वक्त हुए इन धमाकों में 21 लोगों की मौत हुई थी और 113 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. तत्कालीन Chief Minister पृथ्वीराज चव्हाण ने इसे आतंकी साजिश बताया था.
बाद में Mumbai एटीएस ने जांच अपने हाथ में ली और फरवरी 2012 में दिल्ली Police ने बिहार निवासी कफील अहमद अयूब को गिरफ्तार किया था. उस वक्त से वह Mumbai की आर्थर रोड जेल में बंद है.
प्रॉसिक्यूशन का आरोप था कि अयूब ने कथित रूप से कुछ युवाओं को ‘जिहाद’ के लिए उकसाया और मुख्य आरोपी यासीन के साथ मिलकर उसे मदद दी, जबकि अयूब का कहना था कि आरोप अस्पष्ट हैं और कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि उन्हें धमाकों की साजिश की जानकारी थी.
अयूब ने अपनी जमानत अर्जी में कहा कि वह India का नागरिक है, फरार होने का कोई इरादा नहीं है और इतने साल जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत से वंचित रखना लोकतंत्र और कानून के राज के खिलाफ है.
हाईकोर्ट ने सभी पहलुओं को देखते हुए अयूब को जमानत दी है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

दिल्ली सरकार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों को तबादले, 16 आईएएस के साथ ही दानिक्स अधिकारी भी शामिल, देखें लिस्ट

100 सालˈ पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना, ऊंच नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश﹒

ये 2ˈ चीजें दांतों पर जमी पीली परत को करेंगी साफ, दांतों को मिलेगी मजबूती, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इस्तेमाल

सबसे शक्तिशालीˈ जड़ी बूटी: 40-80 की उम्र तक भी हेल्दी और बीमारियों से दूर रहने के लिए 5 पावरफुल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ

सांसद -पूर्व सांसद आमने-सामने, विकास पर राजनीति भारी




