नई दिल्ली, 28 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने पाकिस्तान की उन युवतियों की बात की है जिनका विवाह भारत में हुआ है. उनके मुताबिक पांच लाख से ज्यादा पाकिस्तानी लड़कियां भारत में शादी करके रह रही हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि इन लड़कियों को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है. उन्होंने इन्हें आंतरिक दुश्मन बताते हुए इनसे निपटने की बात कही.
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पाकिस्तानी आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया, लगभग पांच लाख से ऊपर पाकिस्तानी लड़कियां भारत में शादी कर हिंदुस्तान में रह रही है, आज तक उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली है. अंदर घुसे इन दुश्मनों से लड़ना कैसे है?”
निशिकांत दुबे के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है. दरअसल निशिकांत दुबे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और कई कड़े कदम उठाए है.
सरकार ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है, जो दोनों देशों के बीच जल संसाधनों के बंटवारे का महत्वपूर्ण समझौता था. इसके अलावा, भारत ने शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित की गई और देश के अलग-अलग राज्यों से उनका पता लगाकर पाकिस्तान रवाना किया गया.
निशिकांत दुबे पहलगाम आंतकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर इन दिनों हमलावर है. बीते दिनों उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने कश्मीर का हमारा जो हिस्सा लिया है, उसे तो हम वापस लेंगे ही, इसके अलावा पाकिस्तान को खंडित कर बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान और पंजाब नामक अलग-अलग देश बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कर दिखाएंगे. यह बात मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं. अगर पाकिस्तान इस वर्ष के बाद कई खंडों में नहीं बंटा तो आप यह कहने को स्वतंत्र होंगे कि भारतीय जनता पार्टी वाले लोगों को झूठे आश्वासन देते हैं.”
–
एकेएस
The post first appeared on .
You may also like
Amroha: अपने ही देवर के साथ भाभी कर रही थी ऐसा, पति को चला पता तो...!
Morning Affirmations for Success: दिन की शुरुआत इन 5 सकारात्मक विचारों के साथ करें
झारखंड: दिन में गर्मी और रात में हो रहा ठंड का एहसास
अनुराग ठाकुर ने कहा-संसद में चर्चा से ज्यादा जरूरी है पाकिस्तान को करारा जवाब देना
पैर की दूसरी ऊँगली अगर है सबसे बड़ी तो 1 बार ये खबर जरूर पढ़ ले ⤙