बोकारो, 29 अक्टूबर . Jharkhand के बोकारो जिला अंतर्गत कसमार थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद बोकारो Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी हरविंदर सिंह ने Wednesday को बताया कि 27 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे लड़की को अगवा कर लिया गया था. आरोप है कि गांव की ही एक युवती की मदद से तीन युवक, शफीक अंसारी, रंजीत तुरी एवं राहुल तूरी, उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद एक सुनसान स्थान पर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
उन्होंने नाबालिग को यह धमकी देते हुए छोड़ा कि अगर उसने किसी से घटना का जिक्र किया तो उसे जान से मार डालेंगे. घटना संज्ञान में आने के बाद Police ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. बेरमो अनुमंडल Police पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन कर छापेमारी की गई, जिसके बाद तीनों आरोपी युवकों और लड़की के अपहरण में सहयोग करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.
Police ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई है और उसे महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से मनोवैज्ञानिक परामर्श और कानूनी सहायता भी दी जा रही है. जिला प्रशासन ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा और सहयोग का आश्वासन दिया है.
इस संबंध में बोकारो जिले के कसमार थाना में कांड संख्या 78/25 और पास्को एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत First Information Report दर्ज की गई है. Police का कहना है कि वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और फॉरेंसिक जांच के माध्यम से चार्जशीट जल्द अदालत में दायर की जाएगी.
एसपी ने कहा, “हर हाल में पीड़िता को न्याय मिलेगा और न्यायिक प्रक्रिया के तहत दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित कराई जाएगी.” इस बीच, स्थानीय सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से पारदर्शी और तेज न्यायिक प्रक्रिया की मांग की है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन को पाल रहा पाकिस्तान, पेशावर में मारा गया ISIS का टॉप कमांडर, मुनीर की खुली पोल

'एसटीईएम' में महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर देना विकसित भारत के विजन के लिए भी जरूरी : एफएलओ

मोहम्मद शमी बनाम जसप्रीत बुमराह: 50 टेस्ट मैचों के बाद किसका पलड़ा भारी?

Travel Tips: सर्दियों में आप भी घूमने जा सकते हैं अभी उत्तराखंड में इस जगह पर

बिहार में सीएम-डिप्टी सीएम फेस की घोषणा न होने पर मुकेश सहनी बोले, भाजपा विश्वास लायक नहीं




