Next Story
Newszop

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात, अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी का जताया आभार

Send Push

New Delhi, 29 जुलाई . भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की मांग लंबे समय से थी, जो अब पूरी हो गई है. भारत सरकार को सहयोग से केन्द्रीय विद्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया है. इस स्कूल से इस क्षेत्र से शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे. बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक अच्छा मौका मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि धर्मपुर विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हमने एक नहीं दो केन्द्रीय विद्यालय मंजूर कराए हैं. मुझे भरोसा है कि इस केन्द्रीय विद्यालय से क्षेत्र में शिक्षा का जाल बिछेगा. इस सौगात के लिए हम पीएम मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हैं.

अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Himachal Pradesh को सौगातें देने में कभी कोई कमी नहीं रखी. यह हर्ष का विषय है कि आज मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा के संधोल में केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर है. पूर्व में केवी संधोल के स्थायी भवन के निर्माण की आधारशिला भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ मैंने 20 जून 2022 को रखी थी और केन्द्रीय विद्यालय संधोल के ए टाइप भवन के निर्माण के लिए 2644.11 लाख रुपये की स्वीकृति कराई थी.”

उन्होंने एक्स पर आगे लिखा, “केन्द्रीय विद्यालय संधोल हर साल 10वीं और 12वीं में गुणवत्तापूर्ण परिणाम दे रहा है. अच्छी शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की प्रथम सीढ़ी है और छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होती है. अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में छात्रों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मैं सदा ही प्रयासरत रहा हूं और यह हर्ष का विषय है कि केवी संधोल का भव्य उद्घाटन माननीय शिक्षा मंत्री जी के कर कमलों से हुआ है. मैं इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार प्रकट करता हूं.”

एकेएस/डीएससी

The post हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात, अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी का जताया आभार appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now