गढ़चिरौली, 22 सितंबर . मोदी Government द्वारा GST दरों में बदलाव कर केवल दो मुख्य स्लैब (5 और 18 प्रतिशत) लागू करने के फैसले का स्थानीय व्यापारी वर्ग ने Monday को स्वागत किया है.
नवरात्रि के अवसर पर 22 सितंबर से प्रभावी यह सुधार ‘GST बचत उत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है, जो आम जनता, मध्यम वर्ग और कारोबारियों को बड़ी राहत प्रदान करेगा. गढ़चिरौली जैसे आदिवासी बहुल जिले में, जहां अधिकांश खरीदारी सस्ते दामों पर होती है, यह बदलाव बाजार में उत्साह ला रहा है.
स्थानीय कपड़ा व्यापारी लक्ष्मण रामानी ने देसाईगंज बाजार में से बात करते हुए कहा, “यह बदलाव आम जनता और कारोबारियों दोनों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा. आम जनता की खरीद क्षमता सामान्य तौर पर 500 से 2500 रुपए के बीच होती है. इस श्रेणी में GST को घटाकर 5 प्रतिशत कर देने से ग्राहकों को सीधे तौर पर 7 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. इससे ग्राहक खुश रहेंगे और व्यापारियों की बिक्री भी अक्टूबर तक बेहतर होने की उम्मीद है.”
रामानी ने बताया, “पहले 12 प्रतिशत GST वाले आइटम अब 5 प्रतिशत पर आ गए हैं, जिससे 7 प्रतिशत का लाभ सीधे 80-90 प्रतिशत ग्राहकों को मिलेगा. कुल मिलाकर यह फैसला आम जनता और कारोबारियों दोनों के लिए सकारात्मक है.”
उन्होंने बताया कि शादी-ब्याह जैसे बड़े मौकों पर भी ज्यादातर कपड़े और सामान्य आइटम 2500 रुपए से कम कीमत के ही खरीदे जाते हैं. ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी. वहीं, 2500 रुपए से अधिक के एक्सक्लूसिव आइटम जैसे दूल्हा-दुल्हन के विशेष कपड़े, ब्रांडेड ब्लेज़र, भारी साड़ियां या लहंगे इत्यादि पर GST 18 प्रतिशत रहेगा. हालांकि, इस श्रेणी के ग्राहक अपेक्षाकृत उच्च आय वर्ग से होते हैं, इसलिए उन्हें बड़ा असर महसूस नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि यह सुधार एमएसएमई को मजबूत करेगा. नक्सल प्रभावित इस जिले में सस्ते कपड़े और दैनिक उपयोग की वस्तुएं अब सुलभ होंगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.
–
एससीएच
You may also like
राजस्थान के टोंक में हादसा, तेज रफ्तार के चलते बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 यात्री घायल
चाय-पराठा बना सकता है बीमार! स्वाद से पहले जानिए इसके नुकसान
England Cricket Team को लगा बड़ा झटका, वकालत करने के लिए स्टार गेंदबाज़ ने ले लिया संन्यास
जुबिन गर्ग की अंतिम विदाई में पहुंचे 4 पेट डॉग्स, बेजुबानों को देख खामोश हुई लाखों की भीड़, संभालकर रखे गए पदचिन्ह
आपके चेहरे पर छिपा है लिवर की बीमारी का सच! जानिए कैसे