हैदराबाद, 2 अगस्त . निर्देशक हरीश शंकर, इन दिनों पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का निर्देशन कर रहे हैं. निर्देशक ने Saturday को मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देवी श्री प्रसाद ने सिर्फ उनकी फिल्मों में संगीत ही नहीं दिया, बल्कि वे इनकी धड़कन भी बन गए.
निर्देशक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “जब हमारी पहली बार मुलाकात हुई, तभी मुझे एहसास हो गया था कि आप सिर्फ एक म्यूजिक डायरेक्टर नहीं, बल्कि एक जबरदस्त ऊर्जा वाले इंसान हैं. म्यूजिक सेशन से लेकर स्टेडियम में गूंजते आपके गानों तक, हमारा सफर एक रोलरकोस्टर की तरह रहा है, जिसमें जोश, भरोसा और दोस्ती से भरे कई पल शामिल हैं.”
इसके बाद निर्देशक ने लिखा, “आपने सिर्फ मेरी फिल्मों का म्यूजिक नहीं बनाया… बल्कि आप उन फिल्मों की धड़कन बन गए.”
उन्होंने आगे लिखा, “आपके इस खास दिन पर, मैं सिर्फ एक कलाकार का नहीं, उस इंसान का जश्न मना रहा हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा, जिसने मुझ पर विश्वास किया और अपनी धुनों से मेरी कहानियों में जान डाल दी. भारत के सबसे बड़े चार्टबस्टर (हिट गाने) बनाने वाले कलाकार को जन्मदिन मुबारक हो!”
निर्देशक के पोस्ट करने के बाद गायक ने जवाब देते हुए लिखा, “सर, आपने मेरे लिए इतनी प्यारी और भावुक बातें कहीं, इसके लिए दिल से शुक्रिया! इससे पता चलता है कि आप मुझसे कितना प्यार करते हैं. आप जैसे इंसान के साथ काम करना, जिसे साहित्य की इतनी गहरी समझ है, मेरे लिए हमेशा एक खुशी की बात रही है और हमारे संगीत और शब्दों से भरी बातचीतें मुझे हमेशा याद रहेंगी!”
देवी श्री प्रसाद को Saturday सुबह से ही ढेरों बधाई संदेश मिलने लगे. जिन लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, उनमें तेलुगु स्टार राम चरण और प्रोड्यूसर शरथ चंद्र नायडू भी शामिल हैं.
अभिनेता राम चरण ने देवी श्री प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार, आने वाला साल धमाकेदार म्यूजिक के साथ शानदार हो!” इसके जवाब में देवी श्री प्रसाद ने लिखा, “बहुत-बहुत शुक्रिया मेरे प्यारे भाई!!! राम चरण.”
–
एनएस/एएस
The post ‘आपका संगीत सिर्फ धुन नहीं, फिल्म की धड़कन है’, देवी श्री प्रसाद को निर्देशक हरीश शंकर ने किया बर्थडे विश appeared first on indias news.
You may also like
क्या आपके WhatsApp पर जासूसी हो रही है? सुरक्षित रहने के 5 तरीके
3 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
बीएसएनएल का आज़ादी का प्लान: ₹1 में मुफ़्त सिम, अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेली डेटा
नई बनाम पुरानी कर व्यवस्था: ITR 2025 दाखिल करने के प्रमुख नियम
अब सस्ती बाइक के साथ एंट्री करेगी हार्ले-डेविडसन, कीमत करीब ₹5 लाख!