इस्लामाबाद, 12 नवंबर . Pakistan के इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में हुए धमाके के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को खुली धमकी दी है. उन्होंने अफगानिस्तान में आतंकवादियों को शरण देने के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की धमकी दी.
Pakistanी मीडिया के अनुसार रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि Pakistan आतंकवाद की बढ़ती लहर को नजरअंदाज नहीं करेगा और अगर अफगानिस्तान में आतंकवादी पनाहगाहों की स्थिति बिगड़ती है तो वह निर्णायक जवाब देगा.
Pakistanी मंत्री ने कहा, “अफगान तालिबान की निंदा और खेद के शब्द केवल बयानों तक ही सीमित हैं, उनमें ईमानदारी नहीं दिखती. अफगानिस्तान की धरती से सक्रिय आतंकवादी Pakistan को निशाना बनाना जारी रखे हुए हैं. हाल के अधिकांश हमले अफगान नागरिकों द्वारा किए गए हैं.”
हाल ही में कैडेट कॉलेज वाना में हुए हमले का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि Pakistanी सेना ने एक सफल अभियान चलाया और अल्लाह की रहम से सभी कैडेटों की जान बचाई.
इससे पहले Pakistanी रक्षा मंत्री ने धमाके को एक वेकअप कॉल बताया था. उन्होंने कहा, “हम युद्ध की स्थिति में हैं. जो कोई भी यह सोचता है कि Pakistanी सेना यह युद्ध अफगान-Pakistan सीमा क्षेत्र और बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में लड़ रही है, उन्हें बताना चाहूंगा कि आज इस्लामाबाद जिला अदालत में हुआ यह आत्मघाती हमला एक वेकअप कॉल है.”
उन्होंने यह भी कहा कि इस माहौल में काबुल के शासकों के साथ सफल बातचीत की ज्यादा उम्मीद रखना बेकार होगा. Pakistan के इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए.
इससे पहले Pakistanी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हम जंग की हालत में हैं. हमला अफगान सीमा या बलूचिस्तान में नहीं, बल्कि इस्लामाबाद में हो रहा है. तालिबानी शासक Pakistan में आतंकवाद को रोक सकते हैं, लेकिन इस्लामाबाद तक यह जंग लाना काबुल की तरफ से एक संदेश है.”
–
केके/वीसी
You may also like

Peru Bus accident : खाई में गिरी बस, कम से कम 37 लोगों की हुई मौत

NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने पांचवें T20I में वेस्टइंडीज को रौंदकर जीती सीरीज,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

राजमा खाने सेˈ होते है ये 17 बेहतरीन फायदे जो कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ﹒

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत; कई घायल, CM नायडू ने जताया शोक –

Petrol Diesel Price: 13 नवंबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दाम, जान ले अभी बड़े शहरों की कीमतें




