ग्रेटर नोएडा, 23 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के जारचा थाने की Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सैंथली गांव में पंचायत के दौरान हुई डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात में वांछित चल रहे आरोपी निखिल को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद की गई है.
Police के अनुसार, थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में 20 अक्टूबर को नाली के पानी को लेकर हुए विवाद के दौरान पंचायत के बीच में अचानक फायरिंग हो गई थी. इस घटना में चाचा-भतीजे अजयपाल और दीपांशु की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई थी. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई थी.
इस मामले में मृतकों के परिजनों द्वारा थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपी निखिल बरहेला समेत कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे. Police ने बताया कि Thursday को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना जारचा Police टीम ने निखिल बरहेला (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम कोट गांव, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर को ग्राम आनंदपुर पुलिया से खटाना की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है.
Police अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य फरार अभियुक्तों की जानकारी मिलने की उम्मीद है. वहीं, Police की टीमें बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी थी, लेकिन जारचा Police की तत्परता और सक्रियता से अब इस मामले में बड़ी प्रगति हुई है.
Police अधीक्षक ने जारचा थाने की टीम की सराहना की और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा जताया है. इस पूरे मामले में थाना जारचा में मुकदमा दर्ज है. Police का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
हिमाचल के सोलन में दर्दनाक हादसा, ट्रक के खाई में गिरने से ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत, 3 घायल
अलौली विधानसभा: पासवान परिवार का गढ़, बेरोजगारी और विकास बड़ा मुद्दा
आईजी ऑफिस में एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी को डंडों से बेरहमी से पीटा
अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेगा... इजरायल पर बुरे भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दोस्ती तोड़ने की दी धमकी
पाकिस्तान ने भारत में होने वाले पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी से नाम वापस लिया: रिपोर्ट