Mumbai , 20 सितंबर . एशिया कप 2025 में India और Pakistan मैच को लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि देश ओलंपिक की मेजबानी करने की सोच रहा है. हम Pakistan के साथ खेलने से इनकार नहीं कर सकते. ओलंपिक मेजबानी पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए बाइचुंग भूटिया ने कहा, “एशिया कप में India और Pakistan मैच को लेकर जो कुछ भी हुआ, नहीं होना चाहिए था. खेल में राजनीति बिल्कुल नहीं आनी चाहिए. अगर भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू पर Pakistan के खिलाफ खेलने से इनकार करती है, तो भविष्य में India को ही इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.”
उन्होंने कहा कि India ओलंपिक की मेजबानी करना चाहता है. अगर आप ओलंपिक होस्ट करते हैं, तो आपको Pakistan को आने देना पड़ेगा. इस वजह से भी शायद India Government ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में Pakistan के साथ खेलने की अनुमति दी. India Government चाहे तो मैच के प्रसारण पर रोक लगा सकती है. बहुत सारे Pakistanी Actorओं, गायकों को देश में बैन किया गया है. उसी तरह भारत-Pakistan मैच प्रसारण पर भी बैन लगाया जा सकता है, लेकिन मैच होना चाहिए.
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में Pakistanी आतंकियों द्वारा हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. इसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पीओके और Pakistan स्थित आतंकी ठिकाने नष्ट किए थे. दोनों देशों की सेनाओं के बीच भी संघर्ष हुआ था. इस घटना के बाद एशिया कप में भारत-Pakistan मैच होने पर सवाल खड़े हो गए थे. India Government ने एशिया कप को बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट बताते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को यूएई भेजने की अनुमति बीसीसीआई को दी थी. हालांकि, देश में इस मैच को लेकर भारी विरोध हुआ.
14 सितंबर को Pakistan के साथ हुए मैच में भारतीय टीम विजयी रही थी. जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. टॉस के समय भी सूर्यकुमार यादव ने Pakistanी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था. मैच के बाद ‘नो हैंडशेक’ एक बड़े विवाद के रूप में उभरा था. दोनों टीमें सुपर-4 में Sunday (21 सितंबर) को फिर आमने-सामने होंगी.
–
पीएके/
You may also like
'मेरी बीवी से रोमांस कर!' बंधक बनाकर युवक के नाखून उखाड़े, प्राइवेट पार्ट में घोंपी स्टेपलर की 26 पिन!,
अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी ने दी छोटे सरकार को चुनौती? टिकट बांटने से पहले ही बना दिया माहौल!,
GST Rates Revised: 5 चीजों पर 18% से घटकर 12% – अब घर का खर्च आधा होगा!,
GenZ को भड़काने पर उतरे राहुल गाँधी, भारत का नेपाल जैसा चाहते हैं हाल? : पोस्ट देख लोगों ने पूछे सवाल, मीडिया के आगे कहा था- 'लोकतंत्र बचाना मेरा काम नहीं'!,
निकाह कर वरना तेजाब से जला दूंगा', गरबा सीखने जा रही युवती को मुस्लिम युवक का खौफनाक धमकी, कहा-परिवार को भेड़-बकरी की तरह काट डालूंगा!,