Mumbai , 2 अक्टूबर . उत्तरी Mumbai में दुर्गा पूजा पंडाल में पारंपरिक विरासत की एक झलक देखने को मिली, जब Actress काजोल और उनकी बेटी नीसा देवगन को “सिंदूर खेला” की रस्मों को निभाते लोगों ने देखा.
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर खेला की रस्म निभाते समय मां-बेटी की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान दोनों ने मीडिया के लिए फोटो भी खिंचवाए. काजोल ने बेटी नीसा के माथे को चूमते हुए फोटो खिंचवाई.
इस दौरान दोनों मां-बेटी पारंपरिक लुक में काफी सुंदर दिख रही थीं. काजोल ने लाल और सफेद रंग की चेक वाली साड़ी पहनी थी और नीसा ने केसरिया रंग का सूट. काजोल अपनी बेटी नीसा को और उनकी सहेलियों को मां दुर्गा की मूर्ति पर सिंदूर लगाने का तरीका बताती दिखाई दीं.
बता दें कि सिंदूर खेला दशमी के दिन खेला जाता है. यह एक ऐसी रस्म है जिसमें महिलाएं और युवतियां एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं, जो समृद्धि और नारी शक्ति का प्रतीक है.
Wednesday को Actress काजोल यहां पर अपने बेटे युग के साथ पहुंची थीं. पंडाल में युग अपनी मां काजोल के पास गए, उन्हें गले लगाया और उनके कान में कुछ कहा. इसके बाद Actress ने प्यार से अपना हाथ उनके सिर पर फेरते हुए उनकी बातें सुनीं.
यहां काजोल और जया बच्चन को बातचीत करते हुए भी देखा गया. दोनों ने फोटो के लिए पोज भी दिए. इसके बाद वह अपनी बहन तनीषा मुखर्जी और रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी भी क्लिक करती दिखाई दीं. इस पूरे समारोह के दौरान काजोल अन्य कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत करती नजर आईं.
हर साल सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का आयोजन मुखर्जी परिवार ही करता है. लगभग सात दशक पहले काजोल की दादी ने ही इस दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी, और यह परिवार आज भी इस विरासत को गर्व के साथ संभाले हुए है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Congress Leader Udit Raj's Harsh Remarks About PM Narendra Modi : कांग्रेस नेता उदित राज के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन
ट्रेन की चपेट मे आने से एक की मौत
रेडीमेड कपड़ों का ठेला: एक लाभकारी व्यवसायिक विचार
दस लाख साल पुरानी खोपड़ी ने बदल दी इंसानों के विकास की कहानी