अगली ख़बर
Newszop

बिहार में विपक्ष की बयानबाजी हार की छटपटाहट, जनता जमानत जब्त कराएगी: रवि किशन

Send Push

Patna, 8 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच BJP MP और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने विपक्ष पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की बयानबाजियां उसकी करारी हार की छटपटाहट का परिणाम हैं.

BJP MP ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जो खबरें सामने आई हैं, उसके बाद विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है. अपनी संभावित हार से परेशान होकर विपक्ष सिर पकड़कर बैठा है. विपक्ष जो भी कह रहा है, वह उसकी बड़ी हार की कड़वाहट है.

बिहार की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष को करारी हार दें और उनकी जमानत जब्त कराएं. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार को बर्बाद करके रख दिया था, बिहार को गाली बना दिया था. अब समय आ गया है कि बिहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाए. Prime Minister Narendra Modi बिहार के विकास के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. डबल इंजन की Government राज्य को तेजी से विकास की दिशा में आगे ले जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और वह फिर से डबल इंजन की Government को मजबूत करेगी ताकि राज्य में शांति, सुरक्षा और विकास का माहौल कायम रहे.

रवि किशन ने कहा कि 14 तारीख को जब नई Government बनेगी, तब बिहार विकास की एक बड़ी छलांग लगाएगा. हर युवा के हाथ में रोजगार होगा और बिहार कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगा. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद जो संकेत मिल रहे हैं, वे एनडीए की बड़ी बढ़त की ओर इशारा करते हैं और 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में भी यही रुझान रहेगा. BJP MP ने आगे कहा कि बिहार के युवाओं का भविष्य अब यहीं तय होगा. रोजगार के लिए अब उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. राज्य में रोजगार के नए अवसर बनेंगे और विकास की रफ्तार और तेज होगी.

Prime Minister Narendra Modi के ‘कट्टा’ वाले बयान को लेकर सवाल किए जाने पर रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी ने बिल्कुल सही कहा कि पहले बिहार में कट्टा चलता था. उन्होंने कहा कि आज उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि उनकी Government भी नहीं है, सोचिए अगर इनकी Government बन गई तो क्या हालत होगी.

पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें