Patna, 5 नवंबर . गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर Patna सिटी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में Wednesday को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया.
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्रकाश पर्व पर इस बार श्रद्धालुओं का जुड़ाव और भी बढ़ा है. समिति ने खुशी जताई कि Prime Minister सहित कई बड़े नेता सिख समाज और गुरुओं के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. प्रबंधन ने बताया कि विभिन्न Political दलों के प्रतिनिधि और नेता भी गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेक रहे हैं और गुरु महाराज से आशीर्वाद ले रहे हैं.
समिति के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने से कहा, “गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मैं दुनिय भर के सिख भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई देता हूं. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा में दर्शन करने आ रहे हैं. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी गुरुद्वारा पहुंची. अन्य धर्मों से भी लोग यहां आकर गुरु महाराज का आशीर्वाद ले रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि Tuesday को नगर कीर्तन की शुरुआत हुई थी, जिसके साथ ही प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों का औपचारिक आरंभ हो गया था. Wednesday को पूरे दिन गुरुद्वारे में विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं और शाम में विशेष कीर्तन का कार्यक्रम होगा. रात तक गुरुद्वारा परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण रहने की उम्मीद है.
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने भी प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “पिछले दिनों Prime Minister Narendra Modi ने भी Patna साहिब पहुंचकर गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्म स्थान पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया था. Prime Minister ने अपने कार्यकाल में गुरु घर से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य कराए हैं. उनके दिल में सिख धर्म के प्रति जो सम्मान और प्रेम है, उससे पूरे देश को गर्व महसूस होता है.”
उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर Patna सिटी गुरुद्वारा में धार्मिक उत्साह अपने चरम पर है और श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

Orkla India IPO: बिडिंग के दौरान खूब मचाया था धमाल, लिस्टिंग के दिन हो गया फुस्स

टाटा मोटर्स विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की हर खिलाड़ी को देगी नई Tata Sierra SUV

हमास से हथियार छीनने 20000 जवानों को गाजा भेजेगा पाकिस्तान... मुस्लिम उम्माह को 'धोखा' देकर मुनीर ने क्यों लिया यूटर्न? खुलासा

सलमान खान पर सवाल सुन भड़के भाई अरबाज खान, रिपोर्टर से बोले- ओए, बहुत पहले से जानता हूं, चैन नहीं पड़ता तुझे

Astrology: 18 महीने बाद होगी मंगल-शुक्र की युति; इन 3 राशियों की किस्मत में बरसेगा पैसा ही पैसा




